उदयपुर, भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ ने अपनी ६ सूत्री मांगों को लेकर शहर में वाहन रैली निकाली और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया।
गुरूवार को जलदाय कर्मचारी संघ ने अपनी छ: सूत्री मांगों को लेकर संभागभर के जलदाय कर्मियों ने रैली निकाल प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान ने मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि छ: सूत्री मांगों में ८ वीं पास कर्मचारी बेलदारों को सहायक पद पर पदोन्नति, रित्त* पदों को जल्दी भरने, ठेका प्रथा पर कार्य कर रहे श्रमिकों को विभाग मे ंनियमित करने आदि है। रैली गुलाबबाग स्थित संघ कार्यालय से निकल सूरजपोल, बापूबाजार, चेटक होते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंची जहां कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया व आयुक्त को ज्ञापन सौंप सभी कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उक्त मांगों को अविलम्ब अमल में लाया जाय अन्यथा संगठन को उग्र आंदोलन पर उतारू होना प$डेगा।