उदयपुर, छात्रसंघ चुनाव में मतगणना के दौरान निरस्त मतों को लेकर छात्र संघर्ष समिति के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने कॉलेज बंद कराये व प्रशासनिक भवन पर जमकर हंगामा किया। पुलिस की मध्यस्थता में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया कि तीन दिन में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो अनशन पर बैठेंगे।
सुविवि के सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव के दौरान खारिज हुए २०० मतों के निरस्त किये जाने को लेकर छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं सूर्यप्रकाश सुहालका, दिलीप जोशी आदि के नेतृत्व में विज्ञान महाविद्यालय, एमसीएम, विधि कॉलेज में व्याख्याता व छात्रों की गुलाब के फूल भेंट कर बंद करवाये इसके पश्चात सभी कार्यकर्ता सुविवि के प्रशासनिक भवन पहुंचे जहां कुलपति, रजिस्ट्रार के नहीं होने पर जमकर हंगामा किया। हंगामा देखते हुए कुछ ही देर में पुलिस अधिकारियों सही जाब्ता तैनात हो गया।
कुलपति के शहर के बाहर होने से पुलिस ने मध्यस्थता कर रजिस्ट्रार एल.एल. मंत्री को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया व छात्र नेताओं ने मतगणना के दौरान हुए फर्जीवा$डे व निरस्त हुए २०० मतों के बारे में चर्चा की तथा सारे मामलो की जांच कर विश्वविद्यालय स्तर पर पुन: मतगणना की मांग रखी। मांगे अगले तीन दिन में नहीं मानी गई तो आंदोलित होकर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।