चोरों ने मनाई दिवाली

Date:

व्यापारी का निकला दिवाला

डूंगरपुर, एक ओर जहां व्यवसायिक प्रतिष्ठान दीपावली के आगमन को लेकर सजने धजने लगे है। वही पुलिस की नकारा व्यवस्था के चलते गत रात्रि को अज्ञात बदमाशानों ने मुख्य मार्ग पर दो ज्वेलर्स के यहां सैंधमारी की। जिसमे से एक के यहां से लाखों के सोने चांदी के आभूषण ले जाने में सफल रहे। घटनाक्रम की जानकारी अलसुबह सेर पर निकले व्यवसायियों ने जब एक ज्वेलर्स की दूकान का शटर बीच में से खुला हुआ देखा। तब जाकर पता चला।

घटनाक्रम के अनुसार शहर के शास्त्री कॉलोनी नये बस स्टेण्ड मार्ग पर एसबीआई बैंक के निकट जयंतिलाल पुत्र रामलाल पंचाल की आर.एम.ज्वेलर्स की दूकान का शटर अज्ञात बदमाशानों ने बीच में से तोडकर उपर उठा दिया और फिर दूकान में घुसे जहां शो केसों में पडे ११ किलो चांदी के विभिन्न आभूषण तथा ३. ग्राम सोने के नाक के काटे व अन्य आभूषण चुरा कर ले गये। जिनकी लागत लगभग ६ लाख रूपये से अधिक है। घटनाक्रम की जानकारी प्रात: मिलने पर दूकान मालिक जयंतिलाल जब दूकान पर पहुंचा और आभूषणों के शो केस खाली देखे तो उसके होश उठ गये। घटनाक्रम की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी। इसके पश्चात कोतवाली पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया गया । इधर घटना की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में शहरवासी, सर्राफा व्यवयायी एकत्रित हुए। तथा मुख्य सडक पर इतनी बडी वारदात को लेकर पुलिस गश्त व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करने लगे। इधर इस घटनाक्रम की चर्चा कर ही रहे थे कि उसी मार्ग पर भव्य ज्वेलर्स के ताले भी टूटे हुए होने के समाचार मिले। जहां पर चेनल गेट के दो ताले तथा शटर के तीन ताले व सेन्टर लॉक तोडने का प्रयास किया। लेकिन वहां पर चोरों को सफलता नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Join the very best philadelphia dating site in order to find your soulmate today

Join the very best philadelphia dating site in order...

Experience discreet gay dating with our protected platform

Experience discreet gay dating with our protected platformDiscreet gay...