उदयपुर, बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने चोरी की गई १० बाइक बरामद की।
हाथीपोल थानाधिकारी गोवर्धन लाल ने बताया कि उदयपुर एवं चित्तौड जिले में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार जावद निम्बाहेडा निवासी खुशनूर उर्फ़ जावेद पुत्र अहमदनूर बापू बस्ती निम्बाहेडा निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र अब्दुल सैयद की निशानदेही से झाडोल हाथीघाट निवासी भंवरलाल पुत्र चम्पालाल भाट के घर से ८ बाइक, निम्बाहे$डा से २ बाइक बरामद की। पूछताछ में पता चला कि खुशनूर झाडोल में वर्कशॉप पर काम करते समय भंवर से सम्पर्क आया। खुशनूर, मोहम्मद यासीन, जितु, शंकर मीणा के साथ मिलकर वारदात कर बेचने के लिए बाइक भंवर के घर छोड देते थे। निम्बाहेडा स्थित साथी की मदद से कम्प्यूटर पर स्केन कर चोरी की गई बाइक की आरसी तैयार कर १७-१८ हजार रूपये में बेच देते जिसमें से आरसी बनाने वाले को आठ सौ रूपये मेहनताना दिया करते। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमाण्ड के लिए न्यायालय में पेश करेंगी।