उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस शनिवार से रोजाना चलेगी। रेल बजट में इस ट्रेन को नियमित चलाने की घोषणा की गई थी।
इस ट्रेन के नियमित चलने से दिल्ली और उससे आगे जाने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। इंदौर एक्सप्रेस भी 13 नवंबर से नियमित हो जाएगी। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक हरफूल सिंह चौधरी ने दी।
यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट वाया चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनोल, रेवाड़ी, गुड़गांव होकर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
यह होगा ट्रेन का समय :
रोजाना शाम को 5 बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन उदयपुर सिटी से रवाना होगी, जो कि अगले दिन तड़के 5 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से रोजाना शाम को 7 बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी।