उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने चार प्रोपर्टी डीलर्स के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग चित्रकूट नगर निवासी आशा पत्नी सतीश जैन ने पुष्कर डांगी, प्रभू प्रजापत सहित ४ प्रोपर्टी डीलर्स के खिलाफ धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपियों द्वारा दिव्यांशु इन्प्र*ा प्रोजेक्ट नाम से डबोक एयरपोर्ट के समीप भूखण्ड विक्रय का समाचार पत्र में विज्ञापन देन ेपर सम्पर्क करने पर २१ हजार रूपये जमा करा कर भूखण्ड बुक करवाया निर्धारित शर्तो के अनुसार विभिन्न किश्तों का भुगतान कर ५७हजार रूपये जमा कराये। कुछ समय पश्चात आरोपियों ने न तो भूखण्ड का कब्जा दिया न रकम लौटाई।
मारपीट कर आभूषण लूटे: मावली थानान्तर्गत पलाना कला निवासी कैलाश चन्द्र पुत्र गोपी लाल खटीक ने परिवाद जरिए देलवाडा निवासी सोहन लाल पुत्र राम लाल,भैरू,प्रवीण पुत्र सोहन लाल, शांता पत्नी सोहन लाल, मंजू पत्नी कैलाश कुंवर, शंकर पुत्र हिरालाल के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवायाकि ३१ जुलाई को घर आये आरोपियों ने मारपीट की तथा इस दौरान सोने की चैन, नेकलेस, तुलसी छिन कर प*रार हो गए।
अमानत में खयानत : घंटाघर थाना पुलिस ने लकडवास निवासी शंकर पुत्र घासीराम नाई की ओर से पेश परिवाद बडा बाजार स्थित तलेसरा ज्वैलर्स मालिक विजय ङ्क्षसह के खिलाप* प्रकरण दर्ज किया कि पुत्री के विवाह के लिए वर्ष २००८ में बडे भाई पन्ना लाल ने आरोपी को सोने व चांदी के आभूषण दिये भाई की मृत्यु के बाद आरोपी ने आभूषण लौटाने से इंकार कर दिया।