उदयपुर, अम्बामाता थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ यात्रा कराने का झांसा देकर नकदी हडपने का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार थूर निवासी बबलू पुत्र किशन लाल खटीक ने परिवाद जरिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रामेश्वर टूरिस्ट एजेन्सी के प्रोपराइटर सुरजीत शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि चार धाम यात्रा के लिए आरोपी से सम्पर्क कर २० जून १२ को उसे एक लाख ३० हजार रूपये का भुगतान किया। नियत समय पर आरोपी ने यात्रा बस ले जाने से इनकार कर दिया तथा नकदी नहीं लौटाई।
प्रकरण दर्ज : अम्बामाता थानान्तर्गत सुखाडिया सर्कल निवासी महेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र भैरूङ्क्षसह ने परिवाद जरिए कटारा पालडी निवासी कृपा शंकर पुत्र वजेराम सुथार व साथियों के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि ६ जुलाई को घर आये आरोपी कार मे डाल कर अपहरण कर जंगल की तरप* ले गये जहां मारपीट कर छोड भागे।
दुष्कर्म : हिरणमगरी थानान्तर्गत लालमगरी निवासी विवाहिता की रिपोर्ट पर लालमगरी निवासी राजेश पुत्र प्रताप माथुर के खिलाप* २० जुलाई को घर में घुसकर प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।