उदयपुर, । चांदी की मूर्तियां चोरी कर भगा रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोच पुलिस के सुपुर्द किया।
लसाडिया थाना पुलिस ने डूबा तालाब निवासी होमा पुत्र हकरा मीणा के मकान से २५ तोला चांदी की ५ मूर्तियां चोरी करने के आरोपी टटाकिया निवासी लोगर पुत्र कालु मीणा को गिरफ्तार किया। मंगलवार सायं होमा व उसकी पत्नी प्रेमी मकान का दरवाजा बंद कर मवेशियों को पानी पिलाने गये थे। पिछे से आया आरोपी किवाड खोल कर अंदर घुस कर २५ तोला वजनी खाकलदेव, चोथ माथा की २-२ एवं एक मूर्ति भैरूजी की चोरी कर भाग रहा था। इसका पता चलते ही चिल्लाने पर लोगर व ग्रामीणो ने उसे धर दबोच मूर्तियां बरामद कर गिरफ्तार किया।