उदयपुर, शहर के रेबारियों का गुडा क्षैत्र में विद्युत करेट लगने से श्रमिक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को रेबारियों का गुडा स्थित निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से केसुली रेलमगरा निवासी मदनसिंह(१८) पुत्र मोहनसिंह खरबर की मृत्यु हो गई। मदनसिंह रेबारियों का गुडा निवासी नरेन्द्रसिंह राजपुत के निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी करता था। मंगलवार को वह छत के उपर से गुजर रही विद्युत लाईन को उपर कर रहा था। इस दौरान करंट लगने से उसकी मोके पर ही मृत्यु हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच मृतक को एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना कर बुलाया। जहां परिजनो द्वारा मृत्यु पर आशंका व्यक्त करने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी थी।
दम तोडा: खैरवाडा थानाक्षैत्र हाइवे पर सडक हादसे में घायल पीपली बी फल खैडा निवासी देवीलाल (३५) पुत्र शंकरमीणा एवं अलग अलग हादसों में झुलसे परदेसी मोहल्ला नीमच निवासी मुन्नुलाल(६०) पुत्र रामदीन परदेसी तथा दुधीतलाई बांसवाडा निवासी सुन्दरबाई(३५) पत्नी परसराम कीर की एम बी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।