उदयपुर। समाजसेवी रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने अपने ४७वें जन्मदिवस पर ५८वीं बार रक्तदान कर उदयपुर के लिये एक मिसाल कायम की है। उन्होंने ब$डी सादगी के साथ अपना ४७वां जन्मदिन महाराणा भूपालज चिकित्सालयर चिकित्सालय में रत्त*दान कर मनाया। कप्पू ने उदयपुर की जनता से अपील की है कि रत्त*दान करने से डरे नहीं व ज्यादा नहीं तो कम से कम एक साल में एक बार अपने जन्मदिवस पर तो रत्त*दान अवश्य करें।
कप्पू ने किया ५८वीं बार रक्त दान
Date: