उदयपुर । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम महिला और वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में ३० प्रतिशत की छूट करंट बुकिंग काउंटर के आलावा अब ऑनलाइन बुकिंग पर भी उपलब्ध होगी।
रोडवेज अधिकारियों ने बताया की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए यात्री को निगम की वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसमे यात्री द्वारा व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, यूज़र नेम, फोन नंबर, ई मेल आईडी , अंकित करनी होगी जिसके बाद निगम द्वारा यात्री को ई मेल भेज जाएगा । निगम मकी वेबसाईट पर यूज़र नेम और पासवर्ड से लोग इन कर के साथ ही उम्र और स्वयं की केटगरी मेल और फिमेल का चयन करेगें । कन्सेशन में सीनियर सिटिजन का चयन कर अपना वैध आईडी नंबर डाल कर ३० प्रतिशत छूट की सुविधा का लाभ ले सकेगें
गौरतलब है। की अब तक ऑनलाइन व्यवस्थाओं में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों रोडवेज की साईट में सोफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से ३० प्रतिशत छूट की सुविधा नहीं मिल रही थी।