आये थे लूटने ,हथियारों सहित पकडे गये

Date:

उदयपुर, शहर के सवीना कृषि मण्डी क्षेत्र में नकदी लूटने के प्रयास में दो उचक्कों ने फायर कर दो व्यापारियों को घायल कर दिया। इस दौरान सजग व्यापारियों ने बदमाशों को हथियार सहित धर दबोच पुलिस को सुपूर्द किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को सायं सविना कृषि मण्डी द्वार के समीप लूट की नियत से घात लगाए सुलतानपुर यूपी निवासी प्रमोद पुत्र रामचन्द्र श्रीवास्तव तथा शेर बहादुर पुत्र इन्द्रजीत ङ्क्षसह ठाकुर निवासी अम्बेडकर नगर यूपी ने लूट के प्रयास में व्यापरी सेक्टर ४ हिरणमगरी निवासी श्याम मिरासी (५५) पुत्र गोवर्धन दास एवं बचाव में आए आयड निवासी पवन (३२) पुत्र भंवर लाल चित्तौडा पर बदमाशों ने फायर किया। घटना का पता चलने पर दौड कर आये मण्डी व्यापारियों ने बदमाशों को धर दबोच पुलिस के सुपूर्द किया। घटना की सूचना मिलने पर अति.पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह, हिरणमगरी थानाधिकारी ने मौका निरीक्षण कर हथियार सहित हमलावरों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि मिल्क फूड व्यवसायी श्यामा मिरानी दुकान से डेढ लाख रूपये नकदी लेकर मोपेड से घर लौट रहा था। मण्डी द्वार के समीप घात लगा बैठे हमलावरों ने उसे रोक बेग छिनने का प्रयास किया। इस दौरान बचाव में आए पवन को देख बदमाशों ने ४ फायर किये जिसमें से एक एक दोनो के पेट में लगे फायर व चिल्लाने की आवाज सुनकर दौडे व्यापारियों ने बदमाशों को धर दबोच पुलिस को सुपूर्द किया। तथा घायलों को उपचार के लिए अमेरिकन हास्पीटल में भर्ती कराया है। प्रांरभिक अनुसंधान में पता चला कि शातिर बदमाश विनोद उर्फ़ बकरी के साथी हेंडीक्राफ्ट माफीया यूपी निवासी मलखान सिंह ने हमलावरों को यूपी से बुलवाया था। पुलिस गिरफ्तार हमलावरों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Gerçek Parayla En Iyi Slot Makineleri Empieza Spor Bahisleri

Pin-up Online Casino: Oyun Oyna, Bonus Yakala & Gerçek...

Pin Up Online Casino Giriş ️ Pinup Canlı Bahis Türkiye 2024

Pin Up Casino Oyunları Ve Slotlar: Türkiye'deki En İyi...

Slot Nelerdir? Ctot”

Slot Nelerdir: Popüler Kavramın Türkiye'de Anlamı Ve KullanımıContentProgresif Jackpot...