भारी मात्रा में शराब, शराब बनाने की सामग्री जप्त
उदयपुर, आबकारी टीम ने शहर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनापने के तीन कारखानों पर दबीश देकर शराब निर्माण सामग्री, उपकरण जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
आबकारी कमीश्नर दिनेश कुमार के निर्देश पर डी.ओ. कविता पाठक के नेतृत्व में ग्रामीण आबकारी थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह मय टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को एकलिंगपुरा स्थित हीरालाल डांगी, कविता थून नदी के समीप मिनरल वाटर पै*क्ट्री तथा सेक्टर १४ स्थित मकान पर दबीश देकर एक ट्रक शराब की खाली बोतलें, २०० लीटर स्प्रीट, ७५ कर्टन अवैध शराब, ५ हजार ढक्कन, ५० हजार हॉल मार्क, २ हजार खलाी खोखे, कलर, एथेन्स एवं शराब मापक यंत्र जब्तकर डूंगला हॉल सेक्टर १४ निवासी प्रकाश पुत्र दिनेश जैन को गिरफ्तार किया जबकि हीरालाल डांगी, करण सिंह मौके से फरार हो गये। टीम ने आरोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि नकली शराब बनाने में दक्ष प्रकाश, हीरालाल डांगी, चिकलवास निवासी करणसिंह ने साझेदारी में कविता थूर नदी किनारे मिनरल वाटर प्लांट लगाकर उसकी आड में नकली शराब बनाना शुरू किया था। हीरालाल डांगी ने एकलिंगपुरा में किराये के मकान व सेक्टर १४ स्थित प्रकाश के मकान पर कच्चा व पक्का माल छुपाकर रखते थे। तैयार माल को आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने की जानकारी सामने आई है।