उदयपुर, शहर के व्यस्ततम इलाका सूरजपोल में अशोका टॉकीज के सामने वर्षो से काबिज अतिक्रमण राजनैतिक दबाव के चलते नहीं हट पाया और तैयार खडा अतिक्रमण रोधी दस्ता बैरंग लौट गया।
सूरजपोल अशोका टॉकीज के सामने विद्यार्थी रस भण्डार ने नगर परिषद के सात केबिनों के बाहर अपना रस भण्डार का पूरा लवाजमा लगा कर पिछले ४ वर्षो से अतिक्रमण कर रखा है। विद्यार्थी रस भण्डार पूर्व में नगर परिषद सभापति युधिष्ठिर कुमावत के परिवार से है और अपनी मनमानी करते हुए रो$ड पर अतिक्रमण कर रखा है। इसकी वजह से ट्रापि*क हमेशा अवरूद्घ रहता है और केबीन की जगह बस शेल्टर के लिए तय हो चुकी है लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा पा रहे है। बुधवार को प्रशासनिक समिति की बैठक में सभी भाजपा पार्षद व समिति अध्यक्षों ने जोर शोर से शहर में अतिक्रमण हटाने की बात कही थी और आज जब राजस्व समिति अध्यक्ष अर्चना शर्मा सूरजपोल पर अतिक्रमण हटाने पहुंची तो कई पार्षद और समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत के रिश्तेदार अतिक्रमण हटाने के पक्ष में नहीं थे। अर्चना शर्मा ने कहा कि उन्हें यह अतिक्रमण नहीं तोडने का बहुत राजनैतिक दबाव आया है लेकिन शहर के हित में इसका हटना ही सही है इसलिए में अपने पै*सले पर हंू और विद्यार्थी रस विक्रेता ने १५ दिन का समय मांगा है तब तक वे स्वत: ही वहां से हट जायेंगे।
इधर वार्ड पार्षद और स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिघंवी ने अतिक्रमणकारियों की पैरवी की तथा प्रशासनिक समिति की बैठक में जोर शोर से अतिक्रमण हटाने की बात कहने वाले स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष अपनी राजनैतिक मित्रता के चलते अतिक्रमणकारियों के बचाव में आये । सभापति रजनी डांगी ने कहा कि विद्यार्थी रस वालों ने १५ दिन का समय मांगा है तब अगर नही हटाया तो परिषद कार्यवाही करेगी।