युवा मोर्चा ने किया एम.बी. हॉस्पीटल में किया जंगी प्रदर्षन
साईकिल स्टेण्ड के सामने बैठे धरने पर, मौके पर बुलाया अधीक्षक को
उदयपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला के कार्यकर्ता ने एम.बी. हॉस्पीटल में साईकिल स्टेण्ड पर हो रही अवैध वसूली, बदसलुकी, आम जनता के साथ दुव्यर्वहार को लेकर महाराणा प्रताप भूपाल चिकित्सालय में आपात इकाई के सामने एकत्रित हुए। वहां से भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, महामंत्री नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए जनाना, पैथलेब, बाल चिकित्सालय के सामने स्थित साईकिल स्टैण्ड के निर्धारित स्थान पर पहुंचे वहां पर निम्न अव्यवस्थाओं पर आक्रोश व्यक्त किया:-
1- दीवार पर अस्पष्ट वाहन किराये की दर लिखी हुई थी।
2- कही अंकित भी थी तो साईकिल का किराया 2/-, स्कूटर किराया 5/-, कार का किराया 20/- अंकित कर रखा था जो कि पूर्णतया अवैध है।
3- कार्यकर्ताओं ने मरीज के परिजनो को दिये जाने वाले टोकन पर न तो ठेका फर्म का नाम था न ही निर्धारित शुल्क था न ही उस पर क्र.सं. अंकित थी। यदि मरीजो के परिजनो के वाहन यदि खो जायें तो वह क्लेम भी प्राप्त नही कर सकता।
4- आये दिन मरीजो के परिजनो के साथ र्दुव्यवहार करना, अपशब्द बोलना इत्यादि इनके स्वभाव मे आ चुका है।
5- ठेकेदार संतोष बिहारी के कर्मचारियो द्वारा विगत लम्बे समय से यह अवैध वसूली की जा रही है।
6- पीडित गणेशलाल डांगी निवासी डबोक ने युवा मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष के समक्ष तीन दिन में स्कूटर का किराया 100/- की वसूली की शिकायत की।
क्या है दरे निर्धारित:
वाहन का प्रकार प्रत्येक
विजिट
पर चार्ज 24 घण्टे तक
एक ही स्थान पर
रखने का चार्ज प्रतिदिन
पास साप्ताहिक
पास मासिक
पास
साईकिल 1.00 2.00 3.00 5.00 –
स्कूटर/मोटर साईकिल/मोपेड/
तीन पहिया वाहन 3.00 5.00 10.00 15.00 –
कार/जीप/चार पहिया वाहन 5.00 15.00 20.00 30.00 –
समाजसेवी संस्थाओं/निजी
एम्बुलेंस वाहन 5.00 15.00 30.00 40.00 150.00
क्या है नियम शर्ते:
1- ठेकेदार द्वारा स्टेण्ड पर आने वाली गाडियो को जारी किये जाने वाले कूपन मुद्रित होगे जिस पर क्रम संख्या व निर्धारित शुल्क राशि अंकित करनी होगी ठेकेदार या उसके कर्मचारी द्वारा गाडी की डिलीवरी देते समय जारी कूपन वापस लेगा। अन्यथा किसी भी प्रकार के क्लेम की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार होगा।
2- आने वाले मरीजो के परिजनो के साथ मधुर व्यवहार किया जायेगा।
3- स्टेण्ड पर बैठने वाले कर्मचारी शराब आदि का सेवन नही करेगा।
4- किसी भी प्रकार की वाहन की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी।
5- निर्धारित राशि से अधिक राशि लेना शर्त का उल्लंघन माना जायेगा एवं उस पर शास्ति आरोपित की जायेगी जो प्रत्येक मामलो में 500/- रू. होगी।
क्या थी युवा मोर्चा की मांग और क्या दिया अल्टीमेटम
1- युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल अधीक्षक डी.पी. सिंह को 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया
2- 5 बाई 3 फीट का एक बोर्ड मुख्य द्वार पर सीमेन्ट के द्वारा गाडकर लगाया जायेगा जिसमे निर्धारित किराया शुल्क स्पष्ट अंको में अंकित हो एवं थाने के सी.आई., अधीक्षक व सम्बन्धित अधिकारी के मोबाईल नम्बर अंकित हो जिस पर वाहनधारियो को शिकायत होने पर शिकायत दर्ज करा सके।
3- कर्मचारी कभी भी शराब पीकर ड्यूटी नही करेगे।
4- मरीज के परिजनो को दिये जाने वाले टोकन पर क्र.सं., शुल्क, दुपहिया, तीनपहिया, चौपहिया के लिए अलग अलग कूपन पर निर्धारित शुल्क अंकित हो।
5- मरीजो के परिजनो के साथ मधुर व्यवहार किया जाये।
6- अवैध वाहन को पार्किंग स्थल से हटाया जाये।
7- ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियो के गले में बैच लगाया जाये जिस पर नाम, मोबाईल नम्बर अंकित हो।
8- डयूटी पर तैनात कर्मचारियों का बायोडेटा थाने में अंकित हो।
9- आपराधिक किस्म के कर्मचारियो को वहां ड्यूटी पर तैनात नही किया जाये।
10- ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने पास किसी भी प्रकार का शस्त्र आदि नही रखेगे।
11- स्टेण्ड पर कोई भी वाहन के चोरी होने पर उसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष लवदेव बागडी, मंयक कोठारी, जयेश चम्पावत, गजपालसिंह राठौड, भाजपा नेता देवीलाल सालवी, अमृत मेनारिया, जितेन्द्र मारू, ऊंकार मेनारिया, पंकज सुखववाल, इन्दर मेनारिया, राजेश अग्रवाल, इरशाद चैनवाला, राजेश स्वर्णकार, प्रदीप श्रीमाली, जितेन्द्र पटेल, मोहम्मद सादिक, हेमन्त दया, पंकज कुमावत, पिन्टू प्रजापत, सूरजभान, भगवती पालीवाल, गोपाल जोशी, जितेश कुमावत, कैलाश निमावत, कमलेश दया, लोकराज सिंह आदि उपस्थित थे