झाला की छड़ी का रुतबा कायम कटारा की टोर्च का बल्ब हुआ फ्यूज — यूथ कांग्रेस चुनाव

Date:

abhimanyu singh jhala
abhimanyu singh jhala

झाला लोकसभा अध्यक्ष, हेमनानी शहर और सेन ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष पर निर्वाचित

उदयपुर। यूथ कांग्रेस के चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर झाला गुट के अभिमन्युसिंह झाला की छड़ी (चुनाव चिन्ह) ने कटारा गुट की टार्च (चुनाव चिन्ह) को जलने नहीं दिया। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए हुई मतगणना में अभिमन्युसिंह झाला ने 1231 वोट प्राप्त किए है वहीं झाला के नजदीकी प्रत्याशी डॉ. रणजीत जैन को मात्र 698 वोट ही मिल पाएं। इसके साथ ही उदयपुर शहर विधानसभा के अध्यक्ष पद पर राहुल हेमनानी और ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष पद पर पूरणमल सेन निर्वाचित हुए है।

यूथ कांग्रेस में विधानसभा, लोकसभा और प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए सोमवार को मतदान हुआ। सलूम्बर में चार विधानसभा और उदयपुर के सेक्टर ११ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शहर और ग्रामीण विधानसभा के मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। दिन भर धर्मशाला के बाहर भारी संख्या में युवाओं की भीड़ मौजूद रही। लोकसभा अध्यक्ष के लिए झाला और कटारा गुट के बीच सीधी टक्कर थी। दिन भर चले मतदान के बाद शाम को मतगणना हुई। जिसमें पहले विधानसभा वार नतीजे आने शुरू हो गए। सूत्रों के अनुसार गोगुन्दा सहित कई विधानसभा अध्यक्षों के पद पर झाला गुट ने एक तरफा कब्जा कर लिया था और झाला गुट के ही प्रत्याशियों की ही जीत हुई। मात्र शहर और ग्रामीण विधानसभा पद पर झाला गुट अपना झण्डा नहीं गाड़ सका। शहर विधानसभा अध्यक्ष पद शहर जिलाध्यक्ष के समर्थित प्रत्याशी राहुल हेमनानी जीता और ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष पर कटारा गुट का पूरणमल सेन जीता।

शाम को ७ बजे बाद जैसे-जैसे परिणाम आते जा रहे थे, वैसे-वैसे युवाओं में जोश आता जा रहा है। विजेता प्रत्याशी के समर्थक जोर-जोर से अपने नारेबाजी कर रहे थे। सबसे ज्यादा नारेबाजी उदयपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा के लिए हुई। इसके साथ रात्रि करीब ९.३० बजे लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतगणना शुरू हुई। जैसे ही मतगणना में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अंदर गए तो कटारा और झाला गुट के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जोर-जोर से नारेबाजी शुरू कर दी। एक-दूसरे के गुट के कार्यकर्ताओं को देखकर नारेबाजी कर रहे थे। हालांकि मौके पर जाब्ता होने के कारण कोई विवाद नहीं हो पाया था। मतगणना में बैठै झाला समर्थक लगातार फोन पर बाहर मतगणना के रूझानों के बारे में बताते जा रहे थे। जैसे ही अभिमन्युसिंह झाला अपने

rahul  hemnani
rahul hemnani

निकटतम प्रतिद्धंदी डॉ. रणजीत जैन से ५०० वोट आगे निकला और इसकी सूचना बाहर खड़े झाला समर्थकों मिली तो ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर युवाओं ने नारेबाजी के साथ थिरकना शुरू कर दिया।

वहीं कटारा समर्थकों ने वहां से धीरे-धीरे खिसकना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार रात्रि को जैसे ही १०.३० बजे पता चला कि अभिमन्युसिंह झाला को १२३१ वोट मिले है और वह लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित हो गया तो बाहर जोरदार आतिशबाजी शुरू हो गई और युवाओं ने काफी देर थिरकते रहे। वहीं कटारा गुट के प्रत्याशी रवाना हो गया। करीब आधे घंटे तक बाहर जोरदार हंगामा करने के बाद अभिमन्युसिंह झाला की शहर में एक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर डिप्टी अनंत कुमार, डिप्टी गिर्वा अताउर्रहमान, थानाधिकारी प्रतापनगर मंजीतसिंह, थानाधिकारी गोवर्धनविलास गोवर्धनलाल, थानाधिकारी हिरणमगरी कैलाश खटीक, थानाधिकारी धानमण्डी दिनेश सिंह अपने-अपने थानों के जाब्तों के साथ और कंट्रोल रूम का जाब्ता तैनात कर रखा था।

दिन में उलझे

इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचे, जिनकों बाहर खड़े कटारा और झाला के समर्थक बार-बार अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इधर कई बार दोनों के समर्थक आपस में जोरदार उलझ पड़े। हर बार केवल मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए ही झगड़ा हो रहा था। झाला गुट की ओर से कमल चौधरी और कटारा गुट की ओर से स्वयं विवेक कटारा बार-बार मतदाताओं को लेकर उलझते। दोनों एक-दूसरे को चुनाव के बाद देख लेने की धमकी देते। इधर बार-बार उलझता हुआ देखकर मौके पर तैनात थानाधिकारी गोवर्धनविलास गोवर्धलाल और हिरणमगरी थानाधिकारी कैलाश खटीक ने दोनों के समर्थकों को धर्मशाला की फाटक के बाहर से ही प्रचार करने की बात कहते हुए बाहर खड़ा कर दिया।

महंगी गाडिय़ों में लाया मतदाताओं को

इधर दोनों ही गुटों ने अपने-अपने मतदाताओं की बाड़े बंदी रात्रि से ही कर रखी थी। दोनों ही गुटों ने अपने मतदाताओं को शहर की अच्छी होटलों और फार्म हाउस में ठहराया गया था। सुबह इन मतदाताओं को महंगी गाडिय़ों के माध्यम से मतदान केन्द्र पर लाया गया और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

लोगों को हुई परेशान

अग्रवाल धर्मशाला सेक्टर ११ के रिहाईशी क्षेत्र में है। सुबह से ही धर्मशाला के बाहर की रोड़ पूरी तरह से पोस्टरों से अटी पड़ी थी। वहीं सडक़ पर भी कुर्सियां लगाकर दोनों गुटों के लोग बैठे हुए थे। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं रात्रि को जब सडक़ पर आतिशबाजी की जा रही थी तब भी वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं युवाओं के जोश के आगे पुलिस-प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा। मजबूरन वाहन चालकों को दूसरे रास्ते से निकलना पड़ रहा था।

सडक़ पर ही छलके जाम

शाम होने के साथ-साथ विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक सेक्टर ११ क्षेत्र में ही सडक़ पर ही शराब लेकर बैठ गए और जमकर जाम छलकाएं। कई युवा तो महंगी गाडिय़ों में बैठकर शराब पी रहे थे। जमकर शराब सेवन करने के बाद तो कई युवा मतगणना स्थल के बाहर खड़े हो गए। नशे में ही थिरकने लगे।

ये रहे विजेता

लोकसभा अभिमन्युसिंह झाला डॉ. रणजीत जैन

1231   698

विधानसभा विजेता नजदीकी प्रत्याशी

उदयपुर शहर राहुल हेमनानी जावेद

142          130

उदयपुर ग्रामीण पूरणमल सेन मदन पण्डित

२५० ११५

झाडोल पंकज जोशी प्रकाश चन्द्र

194     185 

गोगुन्दा सत्येन्द्रसिंह सुमित व्यास

208      50

सलूम्बर गजेन्द्र मेहता किशनसिंह

100     81

खेरवाड़ा राजीव परमार दिलीप कुमार

18                       10

धरियावद सुमित

20

आसपुर नवदीसिंह देवीलाल

20            15

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

six Suggestions to Choose the right Online casino Choosing a gambling establishment

ContentPunctual and you can useful customer supportAround £one hundred,...

How to efficiently withdraw the money from an online casino

ArticlesE-Wallets: Quick and Simpler with reduced FeesHow do Casinos...

Better Iowa Online casinos and you can Gaming Alternatives in the 2025

BlogsVIP ExtraBetWhale – A safe Betting Experience AwaitsGrab yourself...

Greatest No deposit Bonus Online casinos in america 2025

Of several gambling establishment websites require much more bettors...