चुनाव २५ व २६ को विधानसभा स्तर पर होंगे
मतगणना २८ को जयपुर में
मतदाता तीन-तीन वोट कर सकेगें
उदयपुर,। यूथ कांग्रेस के चुनाव का घमासान अपने आखरी दौर में पहुंच चुका है । चुनाव २५ व २६ को युवक कांग्रेस विधान सभा स्तर के चुनाव होंगे इसके बाद २८ मार्च को प्रदेश के लिए मतों की गणना जयपुर में होगी।
उदयपुर शहर से चार में से दो प्रत्याशियों को देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला का समर्थन हासिल है और पहली बार झाडोल कोटडा क्षेत्र के एसटी प्रत्याशी प्रकाश डूंगरी ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा के पुत्र विवेक कटारा को सीधे चुनौति दी है विवेक कटारा को पवन चक्की व प्रकाश डूंगरी को सितारा चुनाव चिन्ह मिला है ।
उदयपुर से दावेदारी करने वाले अल्प संख्यक प्रत्याशी रिजवान खान आइसक्रीम चुनाव चिन्ह के साथ अध्यक्ष पद की दौड में शामिल है तो वहीँ प्र*ाई पैन चुनाव चिन्ह के साथ शंकर चंदेल भी इस दौड में शामिल है।
दिलचस्प यह है की उदयपुर के चरों प्रत्याशी सामान्य वर्ग के नहीं हो कर एस सी एसटी या अल्पसख्यक वर्ग के है अल्पसंख्यक को ढाई सौ व एस सी एसटी को सवा सौ वोट मिलने पर वे महासचिव बन सकेगें यह बात स्पष्ट है की अध्यक्ष पद की दावेदारी के साथ नजर महा सचिव पद पर जमी हुई है । मतदान दिवस पर बूथ स्तर के चुने हुए मतदाता तीन-तीन वोट कर सकेगें इन में से एक युवक कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष एक युवक कांग्रेस लोक सभा अध्यक्ष व एक प्रदेशाध्यक्ष के लिए वोट होगा ।
प्रतिष्ठा दाव पर : विवेक कटारा की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है विवेक कटारा ने प्रदेश भर का दौरा शुरू कर दिया है पिछले पांच दिनों में वे चित्तौ$ड, भीलवा$डा, बारां, झालावाड,कोटा जयपुर, जैसलमेर, और बीकानेर का दौरा कर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एडी से चोटी का जोर लगा रहे है, वहीं शेष तीनों प्रत्याशी भी उदयपुर के २४०० वोटरों में से अधिकतम पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे है , विवेक कटारा न केवल प्रधान पति और विधायक पुत्र है बल्कि युवक कांग्रेस के निवर्तमान लोक सभा अध्यक्ष भी है । दूसरी और रिजवान खान को सांसद रघुवीर मीणा और देहात जिलाध्याश लालसिंह झाला समर्थन दे रहे है प्रत्याशी शंकर चंदेल को भी झाला समर्थन दे रहे है । और पहली बार प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछडे माने जाने वाले झाडोल-कोटडा क्षेत्र के प्रकाश चन्द्र डूंगरी ने दावेदारी कर एसटी वोटों में सेंध मारने का प्रयास में हे हालांकि प्रकाश डूंगरी का कोई राजनैतिक पृष्ठ भूमि नहीं है लेकिन वे एसटी के प्रत्याशी है और विवेक कटारा को सीधे चुनौति दी है । यूथ चुनाव में पार्टी ने सभी जातियों को महत्त्व देते हुए ८७ प्रताशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये हैं ।