चित्तौडगढ, )। सदर थाना क्षैत्र के सेगवा हाउसिंग बोर्ड से बुधवार सांय फिल्मी स्टाईल में हुए दो युवको के अपहरण के बाद सदर थाना पुलिस ने १२ घण्टे के अन्दर -अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपहर्त हुए युवको को दस्तयाब किया है। अपहरण के पीछे फिरोती व पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई है।
सदर थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि बुधवार सांय तेजपाल पिता खेमराज शर्मा निवासी पाछुन्दा थाना बेंगू हाल सेगवा हाउसिंग बोर्ड ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका वाहन चालक ईरफान (२२) पिता शोकत निवासी बेंगू बुधवार सवेरे ११ बजे भीलवाडा बकाया भुगतान ४५ हजार रूपये लेने टवेरा गाडी नम्बर आरजे ०९ टीए १३३१ लेकर गया था। ईरफान के साथ उसके चाचा का पुत्र सोनू (२०) भी गया था। यह दोनो भुगतान लेकर दोपहर ३ बजे के आसपास भीलवाडा से रवाना हो गए थे और ४ बजे सेगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित निवासी पर पहुंचे। जहां दोनो युवक गाडी में से उतर कर मकान के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि फिल्मी स्टाईल में एक सफेद कलर की स्कार्पिया गाडी आकर रूकी। जिसमें ५-६ लोग सवार थे। गाडी में उदयलाल पूर्बिया निवासी भादसोडा व हरजिंदर पिता संतोषसिंह सिक्स, उदयलाल पिता ख्यालीलाल खटीक निवासी भादसोडा व पोखर खटीक निवासी चिकारडा एवं इनके अन्य साथियों ने ईरफान व सोनू के साथ मारपीट प्रारम्भ कर दी और दोनो को गाडी में डाल कर भाग गए। साथ-साथ ४५ हजार रूपये व टवेरा गाडी भी ले गए। चिल्ला चोट सुनकर पडोसी आए और घटना की सूचना मुझे दी। तेजपाल उस समय बेंगू अपने गांव खेती के काम से गया हुआ था। उसने तुरन्त सूचना पुलिस को दी और चितौडगढ पहुंच गया। इस दौरान रात्री मे करीब ८ बजे फिरोती के लिए तेजपाल के मोबाईल पर फोन गया। अपहणकर्ताओ ने दो लाख रूपये फिरोती की मांग की। इस पर घटना की पूरी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन कर तेजपाल के साथ अपहणकर्ताओं द्वारा भादसोडा थाने से तीन किलोमीटर उदयपुर की ओर स्थित पेट्रोल पम्प पर बताए गए स्थान पर पहुंचे। जहां पुलिस ने लगभग एक किलोमीटर दूर अपना वाहन खडा कर अपहणकर्ताओं द्वारा बताए गए स्थान की दूरी पैदल की तय की। जहां सबसे पहले उदयलाल फिरोती के लिए आया। इस दौरान उसने तेजपाल से फोन पर बात की ओर एक अन्य साथी के आने की बात कही। यह पूरी बात सदर थाना पुलिस भी सुन रही थी। अचानक तेजपाल के पास सादी वर्दी में ४-५ जनो को देखकर एक बार तो उदयलाल खतरा भांप गया और उसने अपने अन्य साथियो को इसकी सूचना दे दी। उसके साथी ने इस पर स्थान बदलने की बात कह कर पुन: फोन करने को कहा। इस दौरान सदर थाना पुलिस की टीम ने उदयलाल को दबोच लिया। इसी दौरान उसका साथी हरजिंदर पिता संतोषसिंह सिक्ख निवासी पंजाब भी वहां आ पहुंचा। दोनो ही अपहरणकर्ता अलग-अलग मोटरसाइकिल पर आए थे। पुलिस ने दोनो को पकड कर सख्ती से पुछताछ की तो उन्होने ईरफान व सोनू के बारे में राज उगलना शुरू कर दिया। ईरफान व राजु को अपहरर्णकर्ताओं ने एक खेत पर बिठा रखा था। जहां पर इनके अन्य साथी उनका ध्यान रख रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची जिससे पहले अन्य अपहरणकर्ता वहां से भाग छुटे। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल व टवेरा वाहन जप्त किया व अपहर्त हुए ईरफान व सोनू को भी दस्तयाब कर लिया।
जोशी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा लूटे गए ४५ हजार रूपये व घटना में काम में लाया गया अन्य वाहन जप्त करना शेष है। साथ ही नामजद किए गए उदयलाल पूर्बिया, पोखर खटीक व इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी शेष है। उल्लेखनी है कि उदयलाल पूर्बिया भादसोडा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। साथ ही घटना के पीछे पुरानी रंजिश की सम्भावना से भी इंकार नही किया जा सकता है।