उदयपुर में संभाग स्तरीय युवा महोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न

Date:

Youth 101215 (9)

 

उदयपुर. राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन,जिला युवा बोर्ड एवं नेहरु युवा केन्द्र, उदयपुर द्वारा आयोजित संभागीय स्तरीय युवा महोत्सव आकर्षक रंगीन प्रस्तुतियों के साथ गुरुवार सांय भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर सम्पन्न हुआ।

समापन समारोह में संभाग भर से आयी प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उदयपुर नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि राज्य सरकार युवा प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने हेतु प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव जैसे आयोजन हमारी लोक संस्कृति को जीवित रखते हैं तथा इससे युवाओं में देश प्रेम की भावना भी मजबूत होती है।समारोह की अध्यक्षता करते हुए  अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर ने युवा प्रतिभाओं को मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि वे समय का उपयोग कर जीवन में सफलता प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि उदयपुर नगर निगम के पार्षद गजेश शर्मा ने युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का अनुरोध किया।

Youth 101215 (8)

ढाई सौ प्रतियोगियों ने दी प्रस्तुतियां

प्रारंभ में सचिव जिला युवा बोर्ड एवं युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि महोत्सव में उदयपुर संभाग के 6 जिलों के लगभग 250 युवा प्रतिभागियों ने विभिन्न 14 प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान लोक नृत्य में प्रथम अजंलि गौड़ एव दल उदयपुर तथा द्वितीय रजत शर्मा एवं दल बांसवाड़ा रहे।  लोक गीत में प्रथम संजय दामनिया एव दल तथा द्वितीय प्रियंक व्यास एवं दल,उदयपुर रहे। एकल गान में प्रथम अनिता छीपा राजसमन्द तथा द्वितीय गिरधारीलाल प्रतापगढ़ रहे।

इसी प्रकार चित्रकला में जयेश सिकलीगर उदयपुर प्रथम तथा मोहन गिरी, डूंगरपुर द्वितीय, आशु भाषण में सोनिया गोरी, बांसवाड़ा प्रथम तथा दीपक दवे उदयपुर द्वितीय, तबला वादन में भूपेश पुरोहित,डूंगरपुर प्रथम तथा पर्व याज्ञनिक, बांसवाड़ा द्वितीय रहे।

Youth 101215 (1) Youth 101215 (7)

बाँसुरी वादन में जयेश सिकलीगर,उदयपुर प्रथम तथा कानजी, प्रतापगढ़ द्वितीय रहे, गिटार में हेमांग जोशी, बांसवाड़ा प्रथम तथा हेमांशु व्यास,उदयपुर द्वितीय, हारमोनियम में गिरधारीलाल मेघवाल, प्रतापगढ़ प्रथम तथा विक्रांत सोनपुरा, उदयपुर द्वितीय, कत्थक में अंजलि गौड,उदयपुर प्रथम तथा तिथि नागर, बांसवाड़ा द्वितीय तथा नाटक में लक्ष्मीनारायण एवं दल, चितौड प्रथम तथा रांखी आर्य एवं दल,राजसमन्द द्वितीय रहे।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं को नकद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  समारोह का संचालन डॉ. श्रुति टण्ड़न तथा महेश जोशी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...