उदयपुर, युवक कांग्रेस उदयपुर लोक सभा क्षेत्र में आने वाले सभी ८ विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से प्राम्भ होगी ।
लोक सभा चुनाव अधिकारी विवेक गजरा ने बताया की २५ फरवरी सुबह ९ से शाम ५ बजे तक नामांकन भरे जायेगे तथा २६ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी इसके पश्चात २७ फरवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा । गजरा ने बताया की उदयपुर शहर व् धरियावाद विधान सभा क्षेत्र के नामांकन पत्र श्रम जीवी कोलेज में ,आसपुर, सलुम्बर विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक कांग्रेस ऑफिस में , उदयपुर ग्रामीण का देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में , खेरवाडा क्षेत्र का ब्लाक कोंग्रेस ऑफिस खेरवाडा , झाडोल का डाक बंगला झाडोल , गोगुन्दा विधान सभा खेत्र का पंचायत भवन गोगुन्दा में नामांकन पत्र भरे जायेगे ।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी विधान सभा क्षेत्रों में १ से ५ मर्च तक चुनाव संपन्न कराये जायेगे ।