दयपुर। बोहरवाड़ी में मुहर्रम के इन 10 दिन के इबादत के दिनों में लुकमान साहब कि दरगाह के में गेट नहीं खोले जाने कि वजह से यूथ और शबाब गुट में तनाव कि स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते कल दोपहर जोहर की नमाज के बाद यूथ गुट के लोगों ने दरगाह के बाहर प्रदर्शन किया व गेट खोलने की मांग की। गौरतलब है कि दरगाह की व्यवस्था शबाब गुट के पास है और दरगाह के गेट नहीं खोले जाने की वजह से दोनों गुटों में कई बार झगड़े हो चुके हंै, क्योंकि रमजान और मुहर्रम के दिनों में नमाजिय़ों की संख्या बढ़ जाती है तथा लुकमान साहब की दरगाह का मेनगेट नहीं खुलने की वजह से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गत वर्ष जुलाई, 2012 में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मुहर्रम और रमज़ान के महीने में दरगाह के गेट खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन यूथ गुट के अनुसार कोर्ट के इन आदेशों की पालना नहीं की जा रही है, जिससे बुजुर्ग नमाजियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यूथ गुट ने आरोप लगाया है कि वहां तैनात पुलिसकर्मी भी कोर्ट के इन आदेशों की पालना नहीं करा पा रहे हैं। इससे गुस्सा होकर यूथ गुट के लोगों ने कल दोपहर में जोहर की नमाज के बाद करीब 15 मिनट तक प्रदर्शन किया और गेट खोलने कि मांग की।
यूथ व शबाब में तनाव के हालात
Date: