उदयपुर। चित्र देखकर लग रहा होगा कि ये किसी पार्किंग स्थल का नजारा है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये है संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कार्डियोलोजी अस्पताल का नजारा। जहां हॉल में रात्रि के समय पुलिस वालें ने अपने वाहन खड़े कर देते है ताकि कम से कम उनकी गाडिय़ा तो सेÈ रहे, बाकी जाए भाड़ में। (लाल गोले में वाहनों पर लगे पुलिस चिह्न)। इस हॉल का उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन रात्रि विश्राम के लिए करते है। कमोबेश इसी तरह के हालात पूरे अस्पताल परिसर के है, जहां रात्रि के समय अंदर गाडियां पार्क कर दी जाती है।
Èोटो : भावेश जाट
अपनी गाड़ी सेफ़ रहनी चाहिए !
Date: