अब तक नहीं हुई बदमाशों की शिनाख्त
उदयपुर। सुखेर क्षेत्र में डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास बीती रात १० बजे कुछ बदमाशों ने एक युवक-युवती को कार सहित अगवा कर शहर में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। उधर देश की राजधानी दिल्ली में एक युवक एवं युवती के साथ स्कूल बस में मारपीट कर लड़की के साथ गैंग रेप की घटना को लेकर बवाल मचा हुआ है, वहीं उदयपुर में हुई इस वारदात से पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। उदयपुर में भी युवक-युवती का अपहरण कर उनके साथ अभद्रता की गई और आभूषण एवं नकदी को लूटकर उन्हें ढ़ीकली में छोड़ दिया गया। ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में देर रात चार युवकों को हिरासत में लिया था, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि उक्त वादात में ये लोग शामिल थे।
युवती को चोटें आईं : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल पूर्बिया अपने मंगेतर पुलां निवासी अजय पूर्बिया के साथ सेलिबे्रशन मॉल में खरीदारी करने आई थी। लौटते समय कार में बैठने के दौरान बदमाशों ने युवती एवं उसके मंगेतर को अगवा कर मारपीट और अभद्रता की, जिसमें लड़की के शरीर पर भी कई चोटें आई है।
>इस वारदात में जिन चार युवकों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है। अभी तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि उक्त युवक इस वारदात में शामिल थे या नहीं।
-तेजराजसिंह, एएसपी सिटी (सिटी)
मददगार रिपोर्टर