उदयपुर। ऋषभदेव थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव की एक युवती को भगा ले जाने के मामले को लेकर दोनों ही पक्षों में रंजिश चल रही थी। पुलिस ने शव को उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार बिलख निवासी रमेश (30) पुत्र मेघा मीणा के ससुराल पक्ष का एक युवक बिलख गांव की एक युवती को भगा कर ले गया। इसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद के चलते आठ फरवरी की रात को रमेश उसके पिता के घर से उसके घर जा रहा था।
उसी दौरान रास्ते में आरोपी दिलीप पुत्र दीता मीणा, प्रकाश पुत्र नाना मीणा, हुरमा पुत्र लाला मीणा, राकेश पुत्र हुरमा मीणा, शंकर पुत्र सेवा मीणा ने पुरानी रंजिश के चलते रमेश को रास्ते में रोक कर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में रमेश गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल रमेश को उसके परिजनों ने उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गई।
उधर गांव में रमेश की मौत की सूचना मिलते ही सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शव को उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं गांव में मृतक के परिजनों ने आरोपी परिवार से मौताणे की मांग कर दी।
कुल्हाड़ी से युवक की हत्या
Date: