उदयपुर ,सोमवार को एक युवक ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। पेशे से ड्राइवर युवक ने शरीर से सात डेटोनेटर बांधकर करंट से विस्फोट किया। मृतक भोप उर्फ भोपाल सिंह (35) कुंभलगढ़ के मोयणा गांव का था। वह घर में अकेला था। दोपहर तीन बजे उसने एक डेटोनेटर मुंह में डाला और छह पेट के आसपास बांधे। फिर इसे बिजली से जोड़ दिया।
विस्फोट होने पर भाई विजय सिंह और पड़ोसी वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसएचओ गोपीचंद ने बताया कि भोपाल इलेक्ट्रीशियन का भी काम करता था। पत्नी और पिता के बीमार होने से परेशान रहता था।
शरीर पर विस्फोटक बांध युवक ने खुद को उड़ाया