शाओमी रेडमी 5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च- जानिये इसकी कीमत और खूबियाँ

Date:

Udaipur Teach -xiaomi redmi note 5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। याद रहे कि रेडमी 5 स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में बीते साल दिसंबर महीने में शाओमी रेडमी 5 प्लस के साथ लॉन्च किया गया था। वैसे, रेडमी 5 प्लस को भारत में फरवरी महीने मेंxiaomi redmi note 5 के नाम से लॉन्च किया जा चुका है। अब यह चीनी कंपनी रेडमी 5 को भारत लेकर आई है। यह स्मार्टफोन मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर के अलावा एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। ज्ञात हो कि Redmi Note 5 को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया था। ऑनलाइन इवेंट में शाओमी इंडिया ने रेडमी की कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर के बारे में भी जानकारी दी।
शाओमी रेडमी 5 के तीन वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। 8,999 रुपये में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। सबसे पावरफुल वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसे खरीदने के लिए 10,999 रुपये खर्चने होंगे। शाओमी इंडिया ने बताया है कि रेडमी 5 की पहली सेल 20 मार्च को आयोजित होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, मी डॉट कॉम से फोन खरीदते वक्त एसबीआई बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

xiaomi redmi note 5 के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम शाओमी रेडमी मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, 282 पिक्सल प्रति इंच डेनसिटी और आई प्रोटेक्शन मोड से लैस है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। ग्राहकों के पास 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम में से चुनने का विकल्प होगा।

रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा स्मार्ट ब्यूटी 3.0 और फेस रिकग्निशन के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के हिसाब से भी तीन वेरिएंट हैं- 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी। तीनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे सेंसर रेडमी 5 का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 151.8×72.8×7.7 मिलीमीटर है और वज़न 157 ग्राम। यह ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Taylor Hart akkumulerer underudviklet udvalg af pokerrutine sølvbånd fra flippende sten

Hvis der ikke opnås at være kvalificerede højere hænder...

Oficjalna Strona Zakładów I Kasyna 22bet

"wygraj Jackpot W 22bet Casino + 100% Bonus Do...

Bonos Casino Descubre Las Mejores”

Casino Online Brazino777 Oficial Mexico Nine Hundred $ Bono!ContentLas...

Plinko Play The Price Is Right Plinko Pegs At Aarp

"plinko Game Canada Test Out Your Luck And Earn...