सियोल। अपनी तरह के नायाब फोन बनाने में अग्रणी कम्पनी सैमसंग ने विश्व का सबसे पहला कर्व्ड डिस्प्ले वाले मोबाइल फोन लांच किया है। फिलहाल यह दक्षिण कोरिया में करीब 63000 रूपए में उपलब्ध होगा।
बुधवार को सैमसंग ने इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी राउंड के नाम से लॉन्च किया। इसकी घुमावदार स्क्रीन इसे सबसे अलग दिखाती है। हालांकि इसकी बॉडी को मोड़ा नहीं जा सकता है।
इसका डिस्प्ले 5.7 इंच का है जिसमें एचडी सुपर एमोलेड तकनीक काम ली गई है। 7.9 मिलीमीटर पतले इस फोन का वजन मात्र 154 ग्राम है।
ऎंड्रायड 4.3 से लैस यह फोन 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ उतारा गया है। इसमें 2800 एमएएच की जोरदार बैटरी लगाई गई है।
फोन की इनबिल्ट मैमोरी 32जीबी है जिसे और 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की जान इसका 2.3 गीगाहत्र्ज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर है।
कर्व्ड डिस्प्ले की खास बात
सैमसंग गैलेक्सी राउंड की पहचान है इसका कव्र्ड डिस्प्ले। इस डिस्प्ले से मोबाइल ऎप्स, फोटोज और म्यूजिक को ज्यादा आसानी से कंट्रोल और ऑपरेट किया जा सकेगा। और तो और फोन को दांए-बाएं घुमाने से कई फीचर्स एक्टिवेट होगें।