उदयपुर, कार्तिक मास की पूर्णिमा पर इस बार दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 27 नवंबर मंगलवार को सिटी पैलेस स्थित दरबार हॉल में जीवंत विरासत विषय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। वहीं 28 नवंबर को जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस में सूफी कत्थक कलाकार श्रीमती मंजरी चतुर्वेदी द्वारा राधा रास की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा कार्यक्रम की मुख्य संयोजक वृंदा राजे सिंह ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ द्वारा विगत कई वर्षों से मेवाड़ की शिक्षा, कला, संस्कृति, परंपरा, चिकित्सा, उद्योग, खेल, पर्यटन एवं अनेक विरासत की अमूल्य धरोहर को संरक्षण एवं संवद्र्धन प्रदान किया जा रहा है। जगत रचयिता भगवान ब्रह्मा की उपासना में इस बार कार्तिक पूर्णिमा के उत्सव को श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ द्वारा विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के रूप में मनाने की दूरगामी सोच पर फाउण्डेशन द्वारा इस कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा है।
दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के लिए संपूर्ण रूपरेखा दिल्ली के डॉ. विनयशील गौतम ने तैयार की है। मंगलवार को दरबार हॉल में आयोजित कार्यशाला में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ इंटेजीबल कल्चरल हेरिटेज आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मर्लिन क्लेरी ट्रसकोर्ट, यूनेस्को नई दिल्ली की कार्यक्रम विशेषाधिकारी मोए छिबा, विरासत संरक्षण संस्थान द्रोण, गुडग़ांव की समन्वयक डॉ. शिखा जैन, इंडियन हेरिटेज सिटीज नेटवर्क मैसूर के श्री के.एस. रायकर, दिल्ली के डॉ. विनयशील [quote_left]28 नवंबर को जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस में सूफी कत्थक नृत्यकार मंजरी चतुर्वेदी अवध और दिल्ली के कव्वालों की जुगलबंदी में राधा रास प्रस्तुत करेगी। [/quote_left]गौतम, इंटरनेशनल कौंसिल ऑन मोन्योमेंट्स एण्ड साइट्स नई दिल्ली की तारा शर्मा विषयवस्तु पर व्याख्यान देंगे। कार्यशाला में श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ जीवंत विरासत के क्षेत्र में मेवाड़ की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। कार्यशाला सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक दो सत्रों में चलेगी।
वृंदा राजे सिंह ने बताया कि विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के दूसरे दिन 28 नवंबर को जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस में सूफी कत्थक नृत्यकार मंजरी चतुर्वेदी अवध और दिल्ली के कव्वालों की जुगलबंदी में राधा रास प्रस्तुत करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व दिल्ली की मशहूर कलाप्रेमी एवं लेखिका ईला पाल की पुस्तक स्टिलिंग गॉड्स का परिचय समारोह होगा। लेखिका ईला पाल इस अवसर पर अपनी रचना की जानकारी मेहमानों को देगी। कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र के माध्यम से ही शिरकत हो सकेगी।