उदयपुर, विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को स्थानीय विभिन्न संगठनों द्वारा विदेशी पर्यटकों का अभिनंदन किया गया।
इस क्रम में इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं प्रताप गाइड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यटन स्थल सहेलियों की बाडी पर आने वाले पर्यटकों का पारंपरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान सहेलियों की बाडी के बाहर तोरण द्वार पर शहनाई की धून मंत्रमुग्ध कर रही थी। पर्यटकों के वहां पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगा माला पहना कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर होटल एसोसिएशन द्वारा उदयपुर एवं पर्यटन विभाग की ओर से एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के बुद्घिजीवियों ने शिरकत की।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उदयपुर शहर विधानसभा युवक कांग्रेस की ओर से अतिथि देवो भव: भावना को साकार करते हुए पर्यटकों का सम्मान जय प्रकाश निमावत के नेतृत्व में लालघाट स्थित प्रताप भवन में किया गया है।