भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे 26/11 के मुंबई हमले के दिवंगतों को चौथी बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.
टोरंटो के ओंटारियो में खेले जा रहे सौवें सीएफ़एल ग्रे कप चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्सटन बॉल को किक कर समारोह का विधिवत उद्घाटन करते हुए
कोलंबिया की राजधानी बगोटा में शहरी-ग्रामीण वस्तुविनिमय दिवस पर स्थानीय किसान और बगोटावासी एक-दूसरे की ज़रूरत की वस्तुओं का आदान-प्रदान करते हुए
दिल्ली के लोधी गार्डेन में प्रदीप शर्मा जादू के ज़रिए हवा में लटकने का नज़ारा पेश करते हुए और वहां से गुज़रने वाले उसका लुत्फ़ उठाते हुए
पश्चिमी फ्रांस के नॉटरडैम-डेस लैंडेस में बन रहे नए एयरपोर्ट के लिए निर्धारत भूमि पर कतारबद्ध और जंज़ीरों से बंधे टैक्टर. यहां लोगों को हटाए जाने का काम चल रहा है और साथ ही विस्थापन के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग के बुझने के बाद एक महिला कर्मचारी वहां पहुंची. इस हादसे में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.
सैन सल्वाडोर में होनेवाले कोलोरफेस्ट रेस से पहले एक धावक अबीर उड़ाता हुआ. इस रेस में 700 लोगों ने धर्मार्थ पैसे जुटाने में मदद की
स्पेन के कैटालोनिया में मतदाताओं ने कैटालोनिया की आज़ादी का समर्थन करनेवाले दलों को बहुमत दिया है. जबकि कैटालोनिया के राष्ट्रपति आर्थर मास जिन्होंने आज़ादी का समर्थन करते हुए पहले चुनाव कराने की घोषणा की थी उनकी सीटें कम हो गई हैं.
ब्राज़ीलियन ग्रां प्री की समाप्ति के बाद लगातार तीसरी बार फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप जीतनेवाले रेड बुल ड्राइवर सेबैस्टियन वेटल जश्न मनाते हुए.
पॉप बैंड रॉलिंग स्टोन ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर रविवार की रात बैंड के कलाकारों ने लंदन में कार्यक्रम पेश किया जो कि पांच कंसर्ट्स में पहला था. मैक जैगर, कीथ रिचर्ड्स, चार्ली वॉट्स और रॉनी वुड के साथ इस मौके पर बैंड के बास प्लेयर रहे बिल वायमन भी मौजूद थे
यॉर्क की आउस नदी के बढ़ते जल स्तर के खतरों के बावजूद ये मछुआरा मछली पकड़ रहा है. दक्षिण-पश्चिम लंदन में पिछले हफ्ते आई बाढ़ में 800 से ज्यादा घर पानी में डूब गए थे. लेकिन अब बदलते मौसम की वजह से उत्तर-पूर्वी और नॉर्थ वेल्स के इलाक़ों पर बाढ़ ख़तरा मंडरा रहा है.
नवंबर महीने में हर साल पूर्णिमा के नज़दीक आने पर पूरे बर्मा से हज़ारों लोग ताउंगी में एक उत्सव मनाने के लिए जमा होते हैं. इस मौके पर रात में रोशनी वाले गुब्बारे हवा में छोड़े जाते हैं जबकि दिन में विभिन्न आकार-प्रकार के बैलून उड़ाए जाते हैं.