रैना-विराट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, पाकिस्तान को 301 रन का टारगेट

Date:

150215041233_india_pakistan_match_624x351_reuters
विराट कोहली (107) के रिकॉर्ड शतक, सुरेश रैना (74) और अजिंक्य रहाणे (73) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 301 रनों का टारगेट दिया। वर्ल्ड कप-2015 का महामुकाबला कहे जाने वाले इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। धवन ने 76 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया, जबकि वर्ल्ड कप में अपना पहला तथा भारत के लिए 22वां शतक लगाने वाले कोहली ने 126 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए।

कोहली-धवन की रिकॉर्ड साझेदारी
कोहली और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। दूसरी ओर, रैना ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए तेजी से 110 रन जोड़े। रैना ने 56 गेंदों का सामना कर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। जब तक विराट और सुरेश रैना क्रीज पर थे, भारत 350 रन से ऊपर जाते दिखाई दे रहा था, लेकिन सोहैल खान (पांच विकेट) और वहाब रियाज ने अचानक एक के बाद एक चार विकेट चटकाकर भारत को 300 रनों पर रोक दिया।
पाकिस्तान के लिए आसान नहीं लक्ष्य : कोहली
भारतीय पारी समाप्त होने के बाद शतकवीर विराट कोहली ने कहा कि 301 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह काम आसान नहीं होगा। सुरेश रैना की बैटिंग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि रैना ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए। टीम के लिए यह फायदेमंद साबित होगा।
2
शतक से चूके धवन, रोहित लौटे सस्ते में
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें 15 रनों के निजी स्कोर पर सोहैल खान ने कप्तान मिसबाह उल हक के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शिखर धवन का जबरदस्त साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 129 रनों की साझेदारी हुई। शिखर धवन शतक की ओर बढ़ रहे थे कि इसी बीच विराट की कॉल पर वे रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन गेंद पास ही में रुकते देख विराट ने रन लेने से मना कर दिया। जब तक शिखर क्रीज तक पहुंच पाते काफी देर हो चुकी थी। कप्तान मिसबाह उल हक का सटीक थ्रो सीधे विकेट पर लगा और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। धवन ने 76 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली।
रिकॉर्ड शतक लगाकर आउट हुए विराट
विराट कोहली रिकॉर्ड शतक बनाकर आउट हुए। शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 126 गेदों में 8 चौके की मदद से 107 रनों की पारी खेली। वह सोहैल खान को छक्का उड़ाने के चक्कर में उमर अकमल के हाथों लपके गए। विराट पहले ऐसे भारतीय बने, जिसने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया। विराट और सुरेश रैना के बीच तीसरे विकेट के लिए 15.3 ओवर में 110 रनों की साझेदारी हुई।
रैना की तूफानी पारी, 56 गेंदों में जड़े 74 रन
भारत की ओर से सबसे रोचक बात सुरेश रैना की तूफानी पारी रही। सुरेश रैना ने 56 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। उनके सामने जो भी पाकिस्तानी गेंदबाज बॉलिंग के लिए आया, सबकी जमकर खबर ली। वह सोहैल खान को छक्का उड़ाने के चक्कर में हैरिस सोहैल के हाथों लपके गए।
अंतिम पांच ओवर : सिर्फ 27 रन बने और गिरे 5 विकेट
भारतीय खिलाड़ी स्लॉग ओवर में अपनी लय कायम नहीं रख सके। सुरेश रैना के आउट होने के बाद कप्तान धोनी (18), रवींद्र जडेजा (3), अजिंक्य रहाणे (0) सस्ते में लौट गए। यहां भारतीय टीम को विस्फोटक बल्लेबाजी की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं सका और सिर्फ 27 रन ही बन पाए।
1

> FACT
* 11वें वर्ल्ड कप तक पाकिस्तानी टीम में एक बात कॉमन रही। जावेद मियादाद या शाहिद आफरीदी टीम शामिल रहे।
* 30 ओवर तक चार या चार से कम विकेट गिरता है तो भारत 70 फिसदी मैच जीतता है।

* रोचक फैक्ट : एडिलेड में भारत ने अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं और उसे 7 में जीत मिली है।
* इस टूर्नामेंट में यह सोचना जरूरी नहीं है कि हम पिछली बार के चैम्पियन हैं। सिर्फ प्लान पर ध्यान देना है और उसे लागू करना है। हमें तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स की मदद लेनी होगी। – धोनी
टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान
अहमद शहजाद, यूनुस खान, हैरिस सोहेल, मिस्बाह उल हक, सोहेब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहब रियाज, यासिर शाह, सोहैल खान, मोहम्मद इरफान

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Motherless.com Review | LUSTFEL

Motherless.com is among those...

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...