उदयपुर। विश्व कैंसर दिवस पर मारवाडी युवा मंच उदयपुर एवं महिला लेकसिटी के संयुक्त तत्वावधान पोस्टर प्रतियोगिता विशाल रैली एवं केंसर पर कार्यशाला का आयोजन किया जारहा है। यह आयोजन अरावली नर्सिंग इंस्टीट्यूट एवं गीतांजलि केंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की सहायता से किया जा रहा है।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा केंसर से लड़ने के लिए कई जागरूकता अभियान करवाए जा रहे है। इसी कड़ी में ४ फरवरी विश्व केंसर दिवस पर लेकसिटी में अभियान की शुरुआत की जारही है। ४ फरवरी को अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ हिस्सा लिया और कैंसर जागरूकता एवं तम्बाकु निषेध के ऊपर बहुआयामी पोस्टर्स प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता में मुरली मेनारिया प्रथम, प्रवीण ने द्वितीय तथा नीलम कसोटा, कल्पना कसोटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर के अध्यक्ष पुनीत जैन, महिला लेकसिटी अध्यक्षा डॉ. प्रियंका जैन एवं कैंसर जागरूकता संयोजक जया कुचरू ने अपनी सहभागिता दी।
मारवाड़ी युवा मंच की काजल वर्मा ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर एवं महिला लेकसिटी केंसर से बचाव एवं लड़ने के इस अभियान के लिए ९ फरवरी को कैंसर जागरण पर रैली का आयोजन करेगें। रैली में मे विभिन्न कोलेजों के छात्र छात्राएं एवं शहर वासी भाग लेंगे। वर्मा ने बताया की रैली सुबह फहत सागर से शुरू हो कर शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम कर केंसर जागरूकता का सन्देश देगी। काजल वर्मा ने बताया की इसी दिन गीतांजलि केंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में केंसर पेशेंट के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन करेगें जिसमे विशेषज्ञों द्वारा केंसर से लड़ने और केंसर पेशेंट भी सामान्य जीवन जी सकते है बताया जाएगा।
काजल वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा केंसर से लड़ने एवं जागरूकता आयोजन करवाए जाते है। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा केंसर से लड़ने के लिए एक टेग लाइन ” आई वी केन, आई केन ” को चुना है जिसके द्वारा इस घातक बिमारी को दुनिया से ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एक राष्ट्रव्यापी संस्था है जो २० राज्यों में फैले ७२७ शाखाओं और अपने ५०००० कार्यकर्ताओं के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने में लगी हुई है। संगठन अपने इस कार्यबल के बूते २५० अम्बुलेंस ४ कृतिम अंग उत्पादन केंद्र और २००० से ज्यादा शुद्ध पिने के पानी केन्द्रों का सफलता से सञ्चालन कर रहा है। मंच ने ८७००० विकलांग व्यक्तियों को निशुल्क कृतिम अंग प्रदान करने के साथ साथ पोलियो सर्जरी के कई सर्जरी शिविरों का भी सफल आयोजन किया है। मंच रक्त दान कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान, स्वछता अभियान, वृक्षा रोपण आपदा राहत के अलावा कई समाज सुधार के कामों को भी सालों से करते आरहे है। केंसर विरोधी अभियान भी मंच के इस सामाजिक काम का ही हिस्सा है। इस अभियान के तहत मंच ने १० लाख युवाओं की मदद से केंसर रोधी जागरूकता फैलाने और इसके मरोजों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया है।
इसके तहत एक लाख लोगों की निशुल्क जांच कर केंसर की पहचान करने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए केंसर स्क्रीनिंग बस जो सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस है,
का सञ्चालन भी कर रहा है।