नई तकनीक,जागरूकता तथा इलाज में समानता सहित विभिन्न मुद्दों पर देश भर से आए सर्जन करेंगें मंथन
जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल नॉर्थ जॉन एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इण्डिया की पहली कांफ्रेंस आयोजित करने जा रहा है। 1-3 फरवरी को आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस में ख्यातीनाम कैंसर रोग विशेषज्ञ दुनिया भर से शामिल होंगे। जहां स्तन कैंसर के अब तक कारणों को विस्तृत चर्चा-परिचर्चा अनुभव, सुझाव समग्र रूप से विमर्श किया जाएगा।
कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ. गरिमा मेहता ने बताया कि उत्तरी भारत की इस प्रकार की यह पहली कार्यशाला है जिसमें ब्रेस्ट-कैंसर के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा इसके जागरूकता की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने की रणनीति पर मंथन किया गया। डॉ. मेहता ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर मौत का सबसे बड़ा कारण है।
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के सीईओ तथा मेडिकल डायरेक्टर डॉ. वल्लभ पारिख ने बताया कि इस कार्यशाला के जरिए हम उन शल्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट को इस सोसायटी से जोडऩे का प्रयास करेंगे और कैंसर को जड़ से मिटाने का जज्बा रखते है।
इस कार्यशाला में डॉ. गरिमा मेहता ने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि इस कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा स्त्री रोग विशेषज्ञों को जोड़े क्यों कि स्तन संबंधी किसी भी को लेकर महिलाएं सबसे पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास ही जाती है।