उदयपुर। महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में यंग एंटरप्रेनियर्स ग्रुप ऑफ लेकसिटी व् हेल्थ लाइन फिटनेस स्टूडियो द्वारा फतह सागर स्थित रेस्टोरेंट राणाजी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे १०० से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तथा समाज में विशिष्ठ योगदान रखने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत जैन ने बताया कि महिलाओं को आधी दुनिया ऐसे ही नहीं कहा जाता आज हम अपने समाज , परिवार , देश और दुनिया को बिना महिलाओं के सोच भी नहीं सकते अगर घर मे महिला माँ, बेटी, बहन , और पत्नी के रूप में मौजूद है तो यही माँ बेटी बहन समाज में देश में और दुनिया में हर क्षेत्र में अग्रणी है। प्रशांत ने बताया कि यही सोच लिए युवा नव उधमियों का ग्रुप “एंटरप्रेनियर्स ग्रुप ऑफ लेकसिटी” व् “हेल्थ लाइन फिटनेस स्टूडियो” ने महिलाओं के सम्मान में फतह सागर स्थित राणाजी रेस्टोरेंट में कार्यक्रम आयोजित किया ।
हेल्थ लाइन फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर डॉ व्योम बोलिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पन्नाधाय जानना अस्पताल की अधीक्षक डॉ चंद्रा माथुर थी जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया और कहा कि वर्तमान युग महिलाओं का है। और अब पुरुषों क़े साथ कन्धे सें कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में महिलाये आगे आयी है , कार्यक्रम में समाज में विशिष्ट योगदान देने क़े लिए महिलाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान आयी महिलाओं ने खेल कूद एवम् विभिन्न गतिविधियों द्वारा महिलाओं नें मनोरंजन किया.