उदयपुर , ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित समारोह में बी.एड़ छात्राध्यापकों द्वारा महिला सषक्तिकरण विषय पर एक मानसिक उद्वेलन सत्र (ब्रेन स्टोर्मिगं सेशन) का आयोजन किया गया।
इस सत्र में करीब 25 छात्राध्यापकों ने भाग लिया। इस सत्र की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष राम सिंह देवल ने की तथा संचालन प्रहलाद खटीक ने किया। इस मानसिक उद्वेलन सत्र से विचार उभर कर आया कि महिलाएँ समाज का महत्वपूर्ण अंग है, वह आज हर क्षेत्र में प्रगति कर रही है भविष्य में महिलाओं की इस स्थिति को बनाए रखने के लिए आज की युवा पीढ़ी को ही अपनी सोच विकसित करनी होगी, जिससे की महिलाओं की सुदृढ़ होती स्थिति भविष्य में भी कायम रह सकें।
छात्राध्यापकों ने बताया कि देष की 49 प्रतिषत महिलाएँ आज भी अपने मत के प्रति जागरूक नहीं है। इन्हें षिक्षा के द्वारा ही अपने अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरुक बनाया जा सकता है। अन्त में प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने इस सत्र को एक सफल सत्र बताया और मानसिक उद्वेलन (ब्रेन स्टोर्मिंग) को व्यक्ति की सर्जनात्मक शक्ति के विकास की उच्च तकनीकों में से एक बताया।