उदयपुर । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मोके पर राणाजी रेस्टोरेंट व् मैंत्रि मंथन संस्थान द्वारा महिलाओं के सम्मान में चिंगारी कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया । तथा महिलाओं के शशक्तिकरण पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
राणाजी के संचालक प्रशांत जैन ने बताया कि परिवार के साथ साथ अपने कार्यों, साहस और बुद्धिमता से सामाजिक सेवा, वयवसाय, पत्रकारिता, ब्लॉगिंग से उदयपुर को दुनिया से रूबरू करवाने आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व् अपनी अलग पहचान बनाने पर आज चिंगारी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिसमे प्रभात स्पा की आशा पालीवाल, उदयपुर पोस्ट की शबाना खान, एवं सरोज शर्मा, जमीला, मोनिका, कविता राठोड, मयुरी जैन,ललिता गोठवाल को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर चन्द्र सिंह कोठारी सभी सम्मानित महिलाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया व् कार्यक्रम की अध्यक्ष व् संयोजक स्वर्णा गर्ग ने महिलाओं को उपरना ओढ़ा तिलक लगा कर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान महिला शशक्ति करण पर बेस्ट स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे शबाना खान प्रथम रही और स्वेता पालीवाल द्वितीय रही । दोनों को महापौर द्वारा अवार्ड दिए गए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दीपक सुखाड़िया थे।
राणाजी और मैत्री मंथन ने किया महिलाओं का सम्मान
Date: