उदयपुर. पायड़ा क्षेत्र में शराब की दुकान के लिए जगह किराए पर देने वाले मकान मालिक ने गुरुवार को विरोध कर रही महिलाओं से मारपीट कर दी। उसने एक महिला को काट खाया, जबकि झड़प में एक युवती के कपड़े फट गए। पुलिस ने मकान मालिक, उसकी पत्नी, बेटी और बेटे को गिरफ्तार किया है। विश्वविद्यालय मार्ग से अंदर पायड़ा क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का विरोध करीब एक पखवाड़े से चल रहा है।
दुकान के लिए जगह किराए देने वाला चुन्नीलाल सालवी इससे खफा है। वह गुरुवार को अचानक भड़क उठा और विरोध कर रही युवती सीमा मेघवाल के थप्पड़ जड़ दिए। झड़प में युवती के कपड़े फट गए। सीमा को बचाने आई उसकी मां अनुराधा मेघवाल के साथ भी चुन्नीलाल ने मारपीट की और हाथ पर काट लिया। मारपीट में चुन्नीलाल का परिवार भी शामिल था। मोहल्ले वासियों के बीच-बचाव पर भी माहौल शांत नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची और चुन्नीलाल सहित उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिल रही हैं धमकियां
सीमा और उसकी मां अनुराधा मेघवाल ने बताया कि पिछले दिनों से उन्हें दुकान का विरोध करने पर धमकियां मिल रही हैं। चुन्नीलाल ने हमें कहा था कि वह मतदान बाद दुकान खुलवाकर ही रहेगा।
थाने के बाहर डेढ़ घंटे तक दिया धरना
घटना के बाद गुस्साई महिलाएं प्रतापनगर थाने पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे तक धरने पर बैठी रहीं। शराब ठेकेदार भी थाने पहुंचा। उसे महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं ने ठेकेदार से कहा कि कलेक्टर और आबकारी विभाग ने क्षेत्र में शराब दुकान खोलने के लिए मना कर दिया है फिर भी दुकान क्यों खोली जा रही है। महिलाएं आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर अड़ी रहीं। डीएसपी गोवर्धनलाल ने महिलाओं को शांत कराया। फिर पीडि़त महिलाओं के बयान लिए। डीएसपी ने बताया कि चुन्नीलाल, उसके पत्नी-बच्चों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।