लोग तस्करी करने के लिए कौन-कौनसे तरीके इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन हाल ही में जो इस महिला ने किया उसें देखने और सुनने वाले सब हक्के-बक्के रह गए।
हाल ही में मुम्बई एयरपोर्ट पर केन्या की जामा दाबिर नाम की एक महिला को 2.14 किलो सोने की ज्वैलरी की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है, लेकिन इस महिला द्वारा यह सोना लाने के तरीके का जब कस्टम अधिकारियों को पता चला तो सभी सन्न रह गए।
जामा दाबिर ने गोल्ड ज्वैलरी को अपनी अंडरवियर में छुपा रखा था और इसने एक या दो नहीं बल्कि पूरी 6 अंडरवियर पहन रखी थी। जिनको एक के बाद उतरवाकर देखा गया तो एक प्लास्टिक बैग में गोल्ड ज्वैलरी मिली जिसकी कीमत 54.2 लाख रूपए आंकी गई।
जब इस महिला के बारे में ज्यादा छानबीन की गई तो सामने आया कि यह उसकी तीसरी भारत यात्रा थी, जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है पहले भी उसने गोल्ड तस्करी के लिए ऎसा ही तरीका अपनाया होगा।
हालांकी अंडरवियर में सामान छुपाकर तस्करी करने का यह पहला मामला नहीं है, इससें पहले भी विहारी पोद्दार नाम के एक शख्स को अपनी अंडरवियर में 2.45 करोड़ रूपए की डायमंड ज्वैलरी छुपाकर लाने के आरोप में पकड़ा गया था।
Date: