उदयपुर, । चिकित्सालय में पिता की देखभाल करने आई पुत्री के साथ दो कर्मचारियों ने वार्ड में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मठमादडी निवासी हेमाल २२ जून को लारी पलटी खाने पर हाथ पे*क्चर होने पर हिरणमगरी सेक्टर ३ मुख्य मार्ग पर स्थित कनक हास्पीटल में उपचार कराने भर्ती हुआ था। मंगलवार को पत्नी व माछलामगरा निवासी उसकी पुत्री चिकित्सालय में थी। रात में दामाद तीनों के लिए टिफीन देकर वापस आने का कहकर चला गया। थोडी देर बाद ग्राउण्ड प*लोर पर आकर साथ में भोजन करने के बाद टिफीन रखने गई पुत्री माता पिता के आने की प्रतिक्षा में थोडी देर वार्ड के बाहर बैठी थी। इस दौरार हॉस्पीटल में स्वीपर पद पर कार्यरत कच्ची बस्ती आजाद नगर सेक्टर ३ निवासी लतिल उर्प* लखन पुत्र मथुरालाल हरिजन तथा हितेश पुत्र रामलाल हरिजन उसका मुह दबाकर पास ही खाली वार्ड में ले गये। जहां दोनों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कम कर्म किया तथा मोका देख कर प*रार हो गये। बाहर निकलने पर रोती बिलखती आई पुत्री ने वापस टिपि*न लेने आए पति व मौजूद परिजनों को आपबीती बताई । इस पर उन्होंने इसकी शिकायत चिकित्सालय में मोजूद चिकित्सक डॉ$ अमित धींग को की। इस पर चिकित्सक ने कर्मचारियों की मदद से बदमाशों उनकी मकान व विभिन्न स्थानों पर तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर पीडिता का मेडिकल करा प्रकरण दर्ज कर आरोपी ललित का पुलिस ने गिरप*तार कर लिया। जबकि फरार बदमाश हितेश की तलाश जारी है।