उदयपुर. मावली तहसील के लोपड़ा पटवार मंडल की पटवारी कमलेश मीणा व इसके साथी लोकेश मीणा को 8 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया। आरोपितों ने रिश्वत की ये राशि जमीन के नामांतरण खुलवाने की एवज में ली थी।
एसीबी उपाधीक्षक राजीव जोशी ने बताया कि वारणी मावली निवासी गोवर्धन गुर्जर ने लोपड़ा पटवारी कमलेश मीणा के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी ने बताया कि वारणी में उसके नाम जमीन है जिसका नामांतरण खुलवाने के लिए वह पटवारी नेड़ी गंगापुर-सवाईमाधोपुर निवासी पटवारी कमलेश मीणा से मिला था।
पटवारी क पास लोपड़ा के अलावा बडिय़ार व वारणी गांव का भी अतिरिक्त प्रभार था। पटवारी से मिलने पर उसने 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी और 3 हजार रुपए उसने हाथोंहाथ दे दिए। सत्यापन पुष्टि के दौरान परिवादी ने 8 हजार रुपए की राशि पटवारी के परिचित लोकेश मीणा को दी। उसी समयय एसीबी ने पटवारी व उसके सहयोगी को पकड़ लिया
पटवारी क पास लोपड़ा के अलावा बडिय़ार व वारणी गांव का भी अतिरिक्त प्रभार था। पटवारी से मिलने पर उसने 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी और 3 हजार रुपए उसने हाथोंहाथ दे दिए। सत्यापन पुष्टि के दौरान परिवादी ने 8 हजार रुपए की राशि पटवारी के परिचित लोकेश मीणा को दी। उसी समयय एसीबी ने पटवारी व उसके सहयोगी को पकड़ लिया