मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना क्षेत्र की ग्राम विRमपुरा निवासी एक महिला ने अपने पति की नौकरी की खातिर अपने जिस्म का ही सौदा कर लिया। महिला दो साल तक खुद का बलात्कार करवाती रही लेकिन जब इस पर भी पति को नौकरी नहीं मिली तो यह मामला उजागर हुआ और पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार विक्रमपुरा निवासी 30 वर्षीय पीडिता ने बताया कि उसके पडोस में रहने वाले युवक राजीव दुबे ने कहा कि वह उसके पति की नौकरी लगवा देगा। इस बात पर महिला राजीव के संपर्क में आ गई और वह उसका देह शोषण करने लगा। इसके साथ ही उसने मोबाइल से उसकी गंदी वीडियो फिल्म भी बना ली। जब पति की नौकरी नहीं लगी तो उसने उसके साथ संबंध खत्म करना चाहे इस पर आरोपी दुबे ने धमकी दी कि वह उसके गंदे फोटो जग जाहिर कर देगा तब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि पीडिता की रिपोर्ट पर उसका मेडीकल कराने के बाद आरोपी राजीव दुबे के खिलाफ कुकर्म का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।