चित्तौडग़ढ़। शहर में गुरुवार रात कुंभानगर बाइपास पर रेलवे पुलिया के नीचे दो बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर चाकूवार व फायरिंग की। इसमें जख्मी युवक के अनुसार बदमाशों ने उससे लिफ्ट लेने के बाद सुनसान जगह बाइक रुकवाकर रुपए मांगे। नहीं देने पर हमला कर भाग गए। पुलिस ने नाकाबंदी व तलाशी शुरु कर दी। कुंभानगर निवासी और कलेक्ट्रेट की आवक-जावक शाखा में कनिष्ठ लिपिक साहित्य कुमार टेलर (35) पुत्र स्व. कवि निरंजन मासूम रात करीब आठ बजे बाइपास पर बाइक से घर की ओर जा रहा था। इंदिरा गांधी स्टेडियम के पीछे दो युवकों ने हाथ देकर बाइक रुकवाई और टेलर से लिफ्ट मांगी। बाइक पर बैठने के बाद रेलवे पुलिया के नीचे पहुंचने पर बाइक रोकने को कहा। नीचे उतरते ही दोनों बदमाशों में से एक ने पेट के पास चाकू लगाकर रुपए व कीमती चीजें उनके हवाले करने को कहा। साहित्य टेलर ने इनकार किया तो चाकू का वार पेट के साइड में किया। इसके बाद दोनों बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। साहित्य के अनुसार कुछ फीट की दूरी पर जाने के बाद बदमाशों ने फायर कर दिया। इससे उसके पेट के दूसरी ओर कमर से नीचे घाव हो गया। इसके बाद दोनों बदमाश धनेतकलां मार्ग की ओर भाग गए। साहित्य बाइक पर अकेले ही किसी तरह अस्पताल पहुंच गया, जहां डॉ. संजय पारीक ने उसका इलाज किया। सूचना पर डीएसपी बृजेश सोनी, शहर कोतवाल अमरसिंह चंपावत अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से घटना की जानकारी ली। प्राथमिक उपचार के बाद टेलर को उदयपुर रैफर कर दिया गया। विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाने के साथ ही बदमाशों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। इधर, डॉ. पारीक ने बताया कि एक्सरे में गोली या छर्रा नजर नहीं आए हैं। हालांकि घाव देखने से अनुमान लग रहा है कि गोली दूर से मारी गई है।
लूट की नीयत से फायरिंग
Date: