उदयपुर,। महिला ने गांव के ही दम्पत्ति के खिलाफ महिला को डायन कहते हुए नरमूण्ड काट ले जाने की धमकी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पडूणा गांव निवासी लक्ष्मी पत्नी शंकर मीणा ने अपने ही गांव में अमरा पुत्र हूरमा मीणा व उसकी पत्नी गंगा के खिलाफ परिवाद जरिये मामला दर्ज करवाया। कि २६ मार्च रात में परिजनों के साथ मकान में सोये थे। इस दौरान घर आये आरोपियों ने डायन कहते हुए घर के मवेशियों के मरने एवं बीमार रहने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सिर काट ले जाने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।