उदयपुर। जावर माइंस थाना क्षेत्र के बोवस फलां डाबला में एक वृद्धा को डायन बताते हुए पड़ौसी ने कूंट से हमला कर दिया। इससे वृद्धा की कलाई और एक कान कट गया। यह घटना सोमवार सुबह हुई। वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसको पुलिस तलाश कर रही हैै।
पुलिस के अनुसार बोवस फलां डाबला निवासी संतू (४८) पत्नी जीवा मीणा सोमवार सुबह मकान के पीछे बाड़े में काम कर रही थी।
इसी दौरान उसका पड़ोसी भैरा मीणा पुत्र होमा मीणा कूंट लेकर आया और संतू को डायन बताते हुए उस पर कूंट से हमलाकर दिया। उसने संतू के हाथ, गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए। इससे संतू के एक हाथ की कलाई और कान कट गए। वारदात के बाद आरोपी भैरा मीणा वहां से फरार हो गया। इस संबंध में संतू के पति की तरफ से जावर माइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संतू को एमबी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।