उदयपुर, । हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फ़बारी का असर लेकसिटी में दिखने लगा है। पारा फिर ९ डिग्री के करीब पहुंच गया और लोगों को ठंड का अहसास दिला दिया। सर्दी के कारण चली सर्द हवाओं की चुभन ने स्कूली बच्चों और दुपहिया वाहनधारियों की परेशानी बढा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान ९ डिग्री सेल्सियम रहा जो कि इस मौसम में दूसरी बार हुआ है और अधिकतम दिन का तापमान २४ डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार राते अब और सर्द होने की आशंका है।
सर्दी के चमकते ही असर शहर में आम जनजीवन पर दिखाई दे रहा है। शहरवासी ठण्ड से बचने के लिये अपने अपने जुगा$ड कर रहे है। कहीं घरों में, मौहल्लों में अलाव, सिग$डी जलाकर तापते नजर आ रहे है। स्कूली बच्चे सुबह-सुबह ऊनी स्वेटरों, जैकेटों, टोपे और दस्तानों में दुबके स्कूल जाते नजर आते है तो दुपहिया वाहनधारी भी मंकी केप, स्कार्प*, मप*लर लपेटे नजर आते है।
सर्दी चमकते ही सर्दी की मिठाइयां, गजक, मूंगफली, गुडा का चपडा, तिल के लड्डु आदि की बिक्री में तेजी आ गई है। सर्दी में जहां शहरवासी रात होते ही घरों में दुबक जाते है वहीं स$डक पर भिख मांगने वाले मजदूरी करने वाले जिनके पास शहर में रहने की व्यवस्था नहीं है वह रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड व नगर परिषद द्वारा बनाये गये रेन बसेरों में सर्द राते गुजारते है या अलाव जलाकर अपनी रात बसर करते है। नगर परिषद द्वारा तीन रेन बसेरों की व्यवस्था की गई है। जो जरूरत के अनुसार बढाई जा सकती है।