उदयपुर। गुलाबबाग की जल्द ही सूरत और सीरत बदलने की तैयारी है। यहां पेड़ों की कटाई-छंगाई करवाकर लाइटें लगवाई जाएंगी। रात में सुरक्षा के मसले को जल्द हल करने व अंदर की सड़कों को सुधारकर फव्वारे भी ठीक कराए जाएंगे। पेड़ों की गणना करवा रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इस ऎतिहासिक उद्यान के विकास की समग्र योजना तैयार करने के लिए जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने मंगलवार शाम संबंधित विभागों की बैठक बुलाई। उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
खाली होगी 10 एकड़ भूमि
गुलाबबाग से जंतुआलय को बाहर स्थानांतरित करने पर अंदर 10 एकड़ भूमि खाली हो सकेगी। इस पर हरियाली के लिहाज से खास योजना बनाने के लिए
उद्यान अधीक्षक, नगर निगम, वन विभाग व उद्यान के अंदर संचालित आठ विभागों के अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश
दिए गए।
फुलवारी पर मुख्य जोर
गुलाबबाग देखने आने वाले लोगों के लिए आकर्षक फुलवारी की खासी जरूरत जताई गई। इसके उद्यान अधीक्षक को फुलवारी विकसित करने के लिए विशेष योजना बनाने को कहा गया है।