कुंवारिया(राजसमंद). वगतपुरा गांव में बीती रात एक टैक्सी ड्राइवर युवक ने दोनों बेटा-बेटी को जहर मिली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई और बाद में खुद ने भी पीकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में तीनों की मौत हो गई। दो दिन पहले हुई अनबन के चलते पत्नी सोमवार को पीहर चली गई थी। पुलिस के अनुसार इस घटना में लापस्या पंचायत के वगतपुरा निवासी उदयलाल (33) पुत्र किशोर जाट, उसके बेटे सुभाष (10) व बेटी रवीना (6) की मौत हो गई।
मंगलवार सुबह उदयलाल की बहन घर आई। दरवाजा खटखटाने के बाद भी हलचल नहीं हुई तो किरायेदार शंकरलाल व ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा उखाड़ा। कमरे का नजारा देखकर सब दंग रह गए। दोनों बच्चे मृत पड़े हुए थे, जबकि उदयलाल की सांसें चल रही थीं। परिजन व ग्रामीण तीनों को आरके अस्पताल ले गए, जहां उदयलाल की भी मौत हो गई। घटना वाली रात घर में ये तीनों ही थे। उदयलाल की पत्नी लादी देवी (28) पीहर भीलवाड़ा जिले में उल्लाई में थी।