Headlines :-
खबर 1 – लापता युवक का शव सज्जनगढ़ अभयारण्य में पेड़ से लटका मिला, अंबामाता थाने में परिजनों ने 18 अक्टूबर को दर्ज करवाई थी गुमशुदगी
खबर 2 – भाजयुमो मंडलों ने भाजपा राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया
खबर 3 – सफाईकर्मी बुधवार और रविवार काे वार्डों में निकालेंगे जागरूकता रैली
खबर 4 – मास्क ही वैक्सीन है,नगर निगम व स्काउट गाइड की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर मास्क वितरित
खबर 5 – फतेहसागर – स्वरूप सागर लिंक नहर की पुलिया हुई चौड़ी, शुरू हुआ ट्रैफिक
खबर 6 – बरसाती नाले में भरे पानी में नहाते हुए दो सगी बहनें डूबी ,दोनों की मौत
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – लापता युवक का शव सज्जनगढ़ अभयारण्य में पेड़ से लटका मिला,अंबामाता थाने में परिजनों ने 18 अक्टूबर को दर्ज करवाई थी गुमशुदगी
Udaipur. रविवार से लापता युवक का शव गुरुवार काे सज्जनगढ़ अभयारण्य में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। शव काे मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम के लिए माेर्चरी में रखवाया गया है। इधर घटना की जांच के लिए एफएसएल के प्रभारी अभय प्रताप सिंह भी माैके पर पहुंचे। एसएसपी गाेपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि 18 अक्टूबर से लापता गाेगुंदा के सुआवताें का गुड़ा निवासी स्वरूप सिंह सुआवत 40 का शव सज्जनगढ़ अभयारण्य में पेड़ से लटका मिला। उन्हाेंने बताया कि 18 अक्टूबर काे परिजनाें ने अंबामाता थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपाेर्ट दर्ज कर जांच की ताे सज्जनगढ़ अभयारण्य से हवाला गांव जाने वाले मार्ग पर 19 अक्टूबर काे स्वरूप की पंक्चर बाइक मिली।हेलमेट और चाबी भी बाइक में ही थी। इससे बाइक पंक्चर हाेने के बाद वन्यजीव के हमले की आशंका पर जंगल में तलाश भी की। इसके बाद थाना पुलिस ने काॅल डिटेल्स खंगालने के साथ कई जगह तलाश भी की। लेकिन काेई सुराग नहीं मिला। मामले में एसएसपी बिश्नाेई ने एक डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस लाइन के 25 जवानाें काे जंगल में सर्च के लिए बुलाया गया। दाे घंटे सर्च के बाद सड़क से 200 मीटर दूर जंगल की तरफ जवानाें काे बदबू आई, अभयारण्य की दीवार के दूसरी तरफ पेड़ पर फंदे से लटका हुआ शव दिखा। सर्च के दाैरान माैजूद परिजनाें ने शव की शिनाख्त की। एसएसपी गाेपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि रिपाेर्ट में बताया था कि स्वरूप सिंह घंटाघर स्थित ज्वैलरी की दुकान में हैल्पर था। 17 अक्टूबर शाम काे दुकान से काम खत्म कर घर नहीं आकर सज्जनगर स्थित साढू के घर रूक गया। अगले दिन दाेपहर करीब तीन बजे स्वरूप अपने साडू से मिलकर वहां से निकल गया। इसके बाद पत्नी सूरज कुंवर से 4:30 बजे फाेन पर अंतिम बार बात की थी। इसके बाद से उसका काेई पता नहीं है।
खबर 2 – भाजयुमो मंडलों ने भाजपा राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया
Udaipur. जिले के फलासिया पंचायत समिति के भाजपा युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जन्मदिवस पर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल प्रजापत के नेतृत्व में फलासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल बांटे। साथ ही चिकित्सकों और स्टाफ का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान मंडल सचिव महेंद्र मेहता, विजय सिंह, रमेश तीरगर, महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा देवी सोनी, मंडल महामंत्री मणिलाल जोशी, देहात जिला मंत्री शोभा देवी चंपावत, रघुवीर सिंह पंवार, सुंदरलाल सोनी, सूर्य प्रकाश बरंडा उपस्थित थे।झाड़ोल में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कस्बे के रामिया स्थित वृद्धाश्रम में फल बांटे। इस दौरान भाजयुमो जिलामंत्री अरविंद जोशी, भाजयुमो झाड़ोल मंडल अध्यक्ष देवीलाल गायरी, मंडल महामंत्री पंकज तेजावत, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह झाला, भावुक जैन, शंकरलाल कटारा, जितेश गोराणिया, सुरेश माथुर उपस्थित थे।केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिवस पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने गामड़ापाल में मास्क बांटे। साथ ही भैरूजी मंदिर परिसर में किसान चौपाल लगाकर कृषि बिलों के रूप में जानकारी दी। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लालूराम पटेल, पूर्व प्रधान सूरजमल मीणा, नाराभाई मीणा, पूर्व सरपंच केवाराम मीणा, केशुभाई सरपंच माकड़सीमा, रमेश ईसरवास, जगदीश मीणा सहित कई किसान उपस्थित थे।
खबर 3 – सफाईकर्मी बुधवार और रविवार काे वार्डों में निकालेंगे जागरूकता रैली
Udaipur. राज्य सरकार के कोरोना के विरुद्व जनआंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही हर व्यक्ति को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गुरुवार को नगर निगम एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चेतक सर्कल, पहाड़ी बस स्टैंड, फतहपुरा चौराहा, पुलां, शोभागपुरा आदि क्षेत्रों में नो मास्क नो एंट्री के तहत आमजन, राहगीरों व वाहन चालकों को मास्क वितरित किए गए और ‘मास्क ही वैक्सीन है‘ का संदेश देकर नियमित मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। सीओ गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव के लिए “नो मास्क नो एंट्री“ के तहत प्रतिदिन प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस्तियों में नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क वितरित किए जा रहे हैं। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क ही एक कवच है। इस कार्य में भगवती लाल साहू, स्काउट मनीषा दीक्षित एवं तुलसी मौर्य, नगर निगम के जितेंद्र मेघवाल व उनकी टीम ने सहयोग दिया।
खबर 4 – मास्क ही वैक्सीन है,नगर निगम व स्काउट गाइड की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर मास्क वितरित
Udaipur. कोराेना संक्रमण में अब भी कई लाेगाें के लापरवाही बरतने पर नगर निगम ने वार्ड स्तर पर सप्ताह के दाे दिन जागरूकता रैली करने की रणनीति बनाई। निगम उपायुक्त अनिल शर्मा और डिप्टी मेयर पारस सिंघवी की माैजूदगी में गुरुवार काे स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियाें और कर्मचारियों की बैठक में निर्णय लिया। तय किया कि निगम के सफाई कर्मचारी हर बुधवार और रविवार काे सभी वार्डाें में रैली निकाल लाेगाें काे काेराेना से बचाव का संदेश देंगे। इसमें मास्क पहनने, साेशल डिस्टेंस रखने और बार-बार हाथ धोने की अपील की जाएगी। सिंघवी ने बताया कि दीपावली और अन्य त्योहारों के चलते और ज्यादा सतर्कता बरतने पर जाेर दिया जाएगा। बैठक में एसई मुकेश पुजारी, पार्षद गिरिश भारती माैजूद थे।
खबर 5 – फतेहसागर – स्वरूप सागर लिंक नहर की पुलिया हुई चौड़ी, शुरू हुआ ट्रैफिक
Udaipur. फतेहसागर – स्वरूप सागर लिंक नहर पर पुलिया चाैड़ी किए जाने का काम पूरा हो गया है। इससे शिक्षा भवन चाैराहा-राड़ाजी चाैराहा मार्ग पर आवागमन और ज्यादा सुगम हाे गया। यूआईटी ने 59 लाख रुपए खर्च कर यह काम करवाया है। इसका पिछले दिनाें सीएम अशाेक गहलाेत ने वीसी के जरिए जयपुर से लाेकार्पण किया था। लेकिन यूआईटी ने अब पैवर काम पूरा कराया है। ट्रैफिक भी शुरू कर दिया। इससे यहां लगने वाले जाम की समस्या का स्थायी समाधान हाे गया है।
खबर 6 – बरसाती नाले में भरे पानी में नहाते हुए दो सगी बहनें डूबी , दोनों की मौत
Udaipur. ग्राम पंचायत आकोला के देवली उपलाफला में गुरुवार को बरसाती नाले में भरे पानी में नहाते हुए दो सगी बहनें डूब गई। एक की उम्र 17 और दूसरी की 13 वर्ष है।पुलिस जानकारी के अनुसार देवली उपलाफला निवासी लोगर मीणा की बेटियां दुर्गा (17) व तारा (13) की डूबने से मौत हुई। वे घर के पास ही बरसाती नाले में भरे पानी में नहाने गई थी। बताया गया कि लोगर मीणा की तीन बेटियां है, तीनों नहाने नाले पर गई थी। पहले पानी में उतरी तारा गहराई में जाने से डूबने लगी। यह देख बड़ी बहन दुर्गा बचाने के लिए कूदी, लेकिन उसे भी तैरना नहीं आने से डूबने लगी। सबसे छोटी बहन सात वर्षीय सीमा आस पास किसी के नहीं होने से भागकर घर पहुंची और परिजनों को हाल बताया। परिजन नाले की ओर दौड़ पड़े। पिता लोगर ने पानी में कूदकर दोनों बेटियों को बाहर निकाला। सभी ने जैसे-तैसे बेटियों को होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी। सरपंच दिनेश चौधरी ने पुलिस और प्रशासन को घटना से अवगत कराया। तहसीलदार रामनिवास मीणा, पुलिस निरीक्षक तेजसिंह सांदू, पटवारी कैलाशचन्द्र मौके पर पहुंचे। दोनों बालिकाओं के शव कानोड़ चिकित्सालय पहुंचाए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। देर सांय दोनों बहनों का एक साथ दाह संस्कार किया गया। अचानक दो बेटियों की मौत से परिवार सदमे में आ गया। माता-पिता और दो छोटी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल रहा। घरों में चूल्हे नहीं जले। सीआई ने आसपास भरे बरसाती पानी से बच्चों को दूर रखने की अपील की।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/mIcX_1k98vk
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/