लाल शैवालों की एक पूरी लहर तट तक आने की वजह से सिडनी के कई बीच बंद करने की नौबत आ गई.ये विश्व प्रसिद्ध बोंडी का नज़ारा है.स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि शैवाल की वजह से त्वचा संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं.तैराकी के शौक़ीन लोगों ने समंदर की बजाए स्वीमिंग पूल में ही तैरना सुरक्षित समझा.इस शैवाल में कोई जहरीला असर नहीं पाया गया, फिर भी लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी गई.इसकी वजह से मछलियों पर भी असर पड़ा है.शैवाल की इस लहर की वजह जानने के लिए प्रयास जारी हैं.माना जा रहा है कि पानी का तापमान अचानक बढ़ने और आद्रता के मेल की वजह से ऐसा हुआ होगा.