उदयपुर.सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में नए मेहमान सफेद बाघ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। वन विभाग ने यह संभावना जताई है कि 15 दिन में सफेद बाघ चेन्नई से उदयपुर पहुंच जाएगा।
केन्द्रीय जंतुआलय प्राधिकरण,नई दिल्ली के इस संबंध में आदेश की प्रति सोमवार को उप वन संरक्षक (वन्यजीव) कार्यालय में पहुंच गई। स्थानीय वन अधिकारी इसे चेन्नई से लाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।
पहले जोधपुर व जयपुर जंतुआलय से भेडिय़ा चेन्नई ले जाया जाएगा। इसके बदले वहां से सफेद बाघ लाया जाएगा। उप वन संरक्षक टी. मोहनराज के अनुसार आदेश मिल गया है और अब हमारा प्रयास रहेगा कि 15 दिन में सफेद बाघ को उदयपुर ले आएंगे।